औरंगाबाद में नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लालमोहन यादव का बेटा 40 वर्षीय विकास कुमार के रूप में की गई। रविवार की शाम मृतक घर से दक्षिण दिशा की ओर शौच के लिए निकला था। लौटते वक्त पैर फिसल गया और वह नगर में गिर गया। पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया। आसपास में मौजूद लोगों ने जब उसे डूबते देखा तो शोर मचाकर इसकी जानकारी अन्य ग्रामीण और उसके परिजन को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे ढूंढ कर आहर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुग्गी गांव के पास की है। मुआवजे की मांग घटनास्थल पर पहुंचे परिजन शव को घर लेकर चले गए। उसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम उसके घर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि युवक को मिर्गी की बीमारी थी। अचानक बीमारी का अटैक आने के कारण हो सकता है कि वो पानी में गिर गया होगा। स्थानीय लोगों ने मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के अनुरूप मिलने वाली मुआवजा की राशि दिलाए जाने की मांग की है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा।
औरंगाबाद में नहर में डूबकर युवक की मौत:शौच के लिए घर से निकला था, पैर फिसलने के कारण हादसा
