मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सहारनपुर पहुंचे। यहां अंबाला रोड स्थित सरोवर पोर्टिको में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 48 ट्रकों में भरी राहत सामग्री को आपदा प्रभावित राज्यों के लिए रवाना किया। आपदा प्रभावित राज्यों के साथ खड़े होने का दिया संदेश
सीएम योगी ने मंच से कहा- आज हम उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री भेज रहे हैं। संकट की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। पूरा देश एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना से एक-दूसरे की मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने आगे कहा- हाल ही में उत्तराखंड में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उत्तराखंड सरकार को 5 करोड़ और हिमाचल सरकार को 5 करोड़ रुपए उनके राहत कोष में दिए जा रहे हैं। प्रशासनिक कार्यों की सराहना
अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने आपदा प्रबंधन में प्रशासनिक अधिकारियों और टीमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लगातार मुस्तैदी और त्वरित राहत कार्य से पीड़ित परिवारों को बड़ी राहत मिल रही है। सीएम योगी के सहारनपुर के दौरे की पल-पल की अपडेट जानने के लिए नीचे लगे ब्लॉग से गुजर जाएं।
सीएम योगी बोले-सांप काटे तो झाड़फूंक नहीं, अस्पताल जाएं:सहारनपुर से 48 ट्रक राहत सामग्री रवाना, उत्तराखंड-हिमाचल सरकार को दिए 5-5 करोड़
