प्रयागराज में पिता ने अपने बड़े बेटे की हत्या कर दी। 55 साल के पिता ने सोते समय कुल्हाड़ी से बेटे की गर्दन काट दी। पिता ने एक जमीन बेच दी थी और बड़ा बेटा उसका विरोध कर रहा था। हत्या के कुछ घंटे पहले रात में ही दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। बहन ने बताया- भाई को काटने के बाद पापा ने मम्मी को जगाकर कहा- हमने मार दिया, अब हमारा काम हो गया। तब मम्मी उठकर गईं देखा, तो भईया मरे पड़े थे। फिर उनके चीखने पर हम उठे और आस-पड़ोस के लोग आ गए। परिवारवालों ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस बुलाकर हवाले कर दिया। घटना रविवार देर रात गंगापार इलाके के अहीबीपुर की है। पुलिस ने कुल्हाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिता शराब के नशे में था। तीन तस्वीरें देखिए… ये है पूरा मामला प्रयागराज के गंगापार के सोरांव थाना क्षेत्र में अहीबीपुर गांव है। यहां के निवासी लालजी यादव के पांच बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी कंचन है। कंचन की शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर पर विनोद (25) था। विनोद अविवाहित था। इसके बाद दिनेश (23), मुनेश (20) और सबसे छोटी बेटी आंचल (18) है। लालजी यादव, खेती-किसानी के साथ ही दूध का कारोबार भी करता है। वह रोज शराब पीता है। कुछ दिनों पहले ही लालजी ने अपनी डेढ़ बिस्वा जमीन बेच दी थी। बड़ा बेटा विनोद इसके खिलाफ था। रविवार की रात लालजी शराब के नशे में घर पहुंचा तो बड़े बेटे विनोद ने जमीन बेचे जाने का विरोध किया। दोनों के बीच कहासुनी हुई। गुस्साए लालजी लाठी लेकर विनोद को मारने के लिए दौड़े। घर में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। घरवालों ने किसी तरह बीच-बचाव किया, पिता को समझाया तो वह शांत हुए। छोटी बहन अर्चना ने बताया- मेरे पापा नशे में थे और भाई भी थोड़ा पिए थे। हम और मम्मी ने पापा-भाई को खाना खिलाया। घर के सभी लोग खाना खा लिए तो मम्मी-पापा सब लोग अंदर लेट गए और भईया बाहर चारपाई पर सो गए। घरवालों ने बताया- जब सब सो गए तो देर रात लालजी उठा और कुल्हाड़ी लेकर विनोद की चारपाई के पास पहुंचा। फिर विनोद की गर्दन कई वार करते हुए काट दी। अर्चना ने बताया कि जब पापा ने मम्मी को जगाकर बताया कि भईया को मार दिया है तो वह वहां जाकर देखी-भईया खून से लथपथ पड़ा था। वह देखते ही चीखीं। आवाज सुनकर घर के लोग दौड़े। मां चिल्ला रही थी। चारपाई पर खून से सनी विनोद की लाश पड़ी थी। आधी रात को लालजी के घर में कोहराम मच गया। गांव के लोग भी जुट गए। सबने मिलकर लालजी को पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक के मामा बोले-लालजी जमीन बेच कर रुपये उड़ा रहा था मृतक विनोद के मामा फूलचंद ने बताया कि लालजी ने जमीन बेच दी थी। रुपये खा रहे थे। बड़ा बेटा विनोद इसी का विरोध कर रहा था। जमीन बेचने की बात को लेकर रात में झगड़ा हुआ। घरवालों ने हंगामा शांत करा दिया। इसके बाद रात में लालजी ने बेटे विनोद को कुल्हाड़ी से मार डाला। सोरांव थाने के प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा ने बताया- आरोपी लालजी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। एडीसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया- लालजी उर्फ बहराइच यादव ने अपने बेटे विनोद की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। लालजी ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी से वार किया। पूछताछ से साफ हुआ कि लालजी शराब के नशे में अपनी जमीनों को बेच रहा था। बड़ा बेटा विनोद विरोध करता था। रविवार की रात भी पिता–पुत्र में झगड़ा हुआ था। इसके बाद पिता ने हत्या करा दी। लालजी हिरासत में है। मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। …………………. ये खबर भी पढ़ें… मेरे बेटे के हत्यारों के घर पर बुलडोजर चले:मां बोली- पुलिस ढूंढती तो बेटा मिल जाता; प्रतापगढ़ में कुएं में मिली थी लाश ‘मेरा बेटा घर से सामान लेने गया था। बोलकर गया था थोड़ी देर में आता हूं, लेकिन हमें उसकी लाश मिली। उसको मारकर कुएं में फेंक दिया गया। जब हमें उसकी बॉडी मिली, तो वो फूल चुकी थी। उसके चोट के निशान साफ नहीं दिख रहे थे। हम चाहते हैं कि आरोपियों का एनकाउंटर हो। उनके घर पर बुलडोजर चले।’ यह कहना है 16 साल के विकास पटेल की मां श्यामा देवी का। पढ़िए पूरी खबर
पिता ने सो रहे बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला:प्रयागराज में पत्नी को जगाकर कहा-हमने मार दिया, जमीन बेचने से मना कर रहा था बेटा
