मधेपुरा में सड़क पर धान रोप ग्रामीणों का विरोध:10 सालों से खराब सड़क को लेकर आक्रोश, बोले- रोड नहीं तो वोट नहीं

मधेपुरा में सड़क पर धान रोप ग्रामीणों का विरोध:10 सालों से खराब सड़क को लेकर आक्रोश, बोले- रोड नहीं तो वोट नहीं

मधेपुरा सदर प्रखंड के धुरगांव वार्ड-10 स्थित ऋषिदेव टोला में सोमवार को ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपकर विरोध किया। बारिश के बाद सड़क पर जलजमाव और कीचड़ की समस्या से परेशान लोग हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 10 सालों से इस सड़क की यही स्थिति है। स्थानीय जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस रास्ते से लगभग 150 परिवार आवाजाही करते हैं। बारिश में उन्हें कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने चेतावनी दी है कि इस बार यदि कोई नेता वोट मांगने आएगा तो उसे टोले में घुसने नहीं दिया जाएगा। रोड के साथ नाला निर्माण की मांग स्थानीय समाजसेवी आकाशदीप सिंह ने बताया कि सड़क की वजह से बारिश शुरू होते ही टोले के बच्चे स्कूल जाना बंद कर देते हैं। रिश्तेदार आने पर उन्हें घर से आधा किलोमीटर पहले ही बाइक खड़ी करनी पड़ती है। उन्होंने मांग की है कि रोड के साथ-साथ इस टोले में नाला निर्माण भी करवाया जाए। वोट बहिष्कार करने की दी चेतावनी ग्रामीण कुंदन कुमार ने कहा कि यदि जल्द सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो आगामी चुनाव में वे लोग वोट बहिष्कार करेंगे। विरोध प्रदर्शन में रजनी देवी, सावित्री देवी, पूनम देवी, करिश्मा देवी, कला देवी, सुचित्रा देवी, चंद्रिका देवी, आशा देवी, महादेव ऋषिदेव, मनोज ऋषिदेव, छोटू ऋषिदेव, आकाशदीप सिंह, पुनिया देवी, सूर्य देवी और रेखा देवी समेत कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *