यूपी की बड़ी खबरें:हापुड़ में एक्सीडेंट के बाद स्कॉर्पियो में लोगों ने लगाई आग, लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया बांग्लादेशी

यूपी की बड़ी खबरें:हापुड़ में एक्सीडेंट के बाद स्कॉर्पियो में लोगों ने लगाई आग, लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया बांग्लादेशी

हापुड़ में स्कॉर्पियो की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित लोगों ने चालक की पिटाई की फिर स्कार्पियों में आग लगा दी। स्कॉर्पियो में तीन लोग सवार थे। दो मौके से भाग गए। घटना की खबर सुन परिजन मौके पर पहुंचे। शव सड़क पर रख कर जाम कर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पढ़ें पूरी खबर… बांग्लादेशी ने फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवा रखा था लखनऊ एयरपोर्ट से मलेशिया भाग रहा एक बांग्लादेशी गिरफ्तार हुआ है। उसके पास भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड मिला है। भारतीय दस्तावेजों के आधार पर उसने फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया था। इमीग्रेशन जांच के दौरान अधिकारियों को उसके दस्तावेज संदिग्ध लगे। जांच में पता चला कि उसने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनवाया था। पढ़ें पूरी खबर… ABVP के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी से की मुलाकात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम योगी ने परिषद के पदाधिकारियों को बताया कि रामस्वरूप विश्वविद्यालय की ओर से सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। विश्वविद्यालय के खिलाफ अयोध्या के मंडल आयुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि लाठी चार्ज के दोषी पुलिस कार्मिकों को भी निलंबित किया है। उन्होंने कहा कि अभाविप की ओर से दिए गए मांग पत्र पर सरकार विचार कर रही है। अभाविप के मीडिया टोली के सदस्य अभिनव मिश्रा ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले आश्वासन के बाद अभाविप ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय किया है। लखनऊ में दादा-पोते पर गाय ने अटैक किया, 4 साल के पोते को टहलाने निकले थे लखनऊ में एक 4 साल के बच्चे पर गाय ने हमला कर दिया। इस दौरान बच्चे के दादा भी उसके साथ थे। बचाने की कोशिश में वह बच्चे के ऊपर गिर गए। इसके बाद उस गाय ने दादा पर कई बार सींग मारे। इसके बाद मोहल्लेवाले दौड़कर आए और उस गाय को हटाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान दूसरी गाय भी आकर उसे हटाने लगी। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एक गाय कुछ दूर पर सीधे जा रही होती है। दादा-पोता पीछे चल रहे होते हैं। अचानक गाय पीछे मुड़कर आती है और बच्चे पर अटैक कर देती है। यहां पढ़ें पूरी खबर इटावा में पिकअप की टक्कर से मां-बेटे और भतीजे की मौत; दवा लेकर बाइक से लौट रहे थे घर इटावा में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय महिला, उसके 3 वर्ष के मासूम बेटे और 24 वर्षीय भतीजे के रूप में हुई है। तीनों औरैया के अजीतमल के रहने वाले थे। तीनों रविवार सुबह औरैया स्थित घर से बेटे की आंख दिखाने इटावा के सिविल लाइंस आए थे। वापस घर लौटते समय बकेवर में हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक करीब 3 फुट तक हवा में उछल गई। बाइक पर सवार तीनों लोग रोड उछलकर रोड डिवाइडर के दूसरे छोर पर जा गिरे। सिर पर चोर आने के कारण तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ने का प्रयास किया, पर वह तेजी से भाग निकला। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… बाराबंकी की रामस्वरूप यूनिवर्सिटी की कैंटीन सरकारी जमीन पर बनीं, 3 फीट हिस्से में हुआ अवैध निर्माण बाराबंकी के श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। शनिवार को यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित एनिमल हाउस पर बुलडोजर चला। रविवार को राजस्व टीम ने परिसर में पैमाइश की। पैमाइश में पता चला यूनिवर्सिटी की कैंटीन का लगभग 3 फीट हिस्सा ग्राम समाज की जमीन पर बना है। राजस्व टीम ने इस हिस्से को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। यूनिवर्सिटी पर 2013 से तालाब और सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोप हैं। ग्राम प्रधान की शिकायत पर हुई राजस्व जांच में अतिक्रमण की पुष्टि हुई थी। पढ़ें पूरी खबर बाराबंकी यूनिवर्सिटी कांड में नई कार्रवाई, एबीवीपी की शिकायत पर दो और युवक गिरफ्तार बाराबंकी के श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में हुए लाठीचार्ज प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। आजाद सिंह और सत्येंद्र कुमार को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में अब तक कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों युवकों पर प्रदर्शन के दौरान माहौल बिगाड़ने का आरोप है। रोहित कुमार सिंह का नाम एबीवीपी की तहरीर में भी शामिल था। एबीवीपी का आरोप है कि इन युवकों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के इशारे पर छात्रों के शांतिपूर्ण विरोध को बिगाड़ा। घटना के दौरान स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई छात्र घायल हुए। मामले की गंभीरता को देखते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अन्य की भूमिका की जांच चल रही है। पढ़ें पूरी खबर… कन्नौज में ओपी राजभर बोले- सपा पिछड़ों को डिप्टी सीएम ही बना दे, दलित-पिछड़ों को नेतृत्व में मौका नहीं देती कन्नौज में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि दलितों, अति पिछड़ों और मुसलमानों को सपा दबाकर रखती है। डर दिखाकर उनसे वोट तो ले लेती है, लेकिन कभी उनकी जाति के लोगों को नेतृत्व करने का मौका नहीं देती। सपा में सिर्फ एक जाति के लोग नेतृत्व करते हैं। जबकि उन्हें वोट तो बंजारा, पाल, पासी, मुसलमान समेत कई जातियां करतीं हैं। अगर समाजवादी पार्टी उनमें से किसी को सीएम नहीं बना सकती तो कभी डिप्टी सीएम ही बना दिया होता। पढ़ें पूरी खबर… प्रयागराज में सेक्स रैकेट पकड़ा, 4 युवतियां और 3 युवक मिले, छात्र थे रेगुलर कस्टमर प्रयागराज में शनिवार रात पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। ये रैकेट फिल्मी स्टाइल में पीडीए कॉलोनी के एक घर से संचालित हो रहा था, जहां वॉट्सऐप पर लड़कियों की फोटो और वीडियो भेजकर ग्राहक फंसाए जाते थे। खास बात यह रही कि इस रैकेट के जाल में विदेशों से आए छात्र और देश के अलग-अलग राज्यों के लड़के फंसाए जा रहे थे।
पुलिस ने रात में छापेमारी कर चार युवतियों समेत तीन युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। एकदम फिल्मी सीन की तरह, जैसे ही पुलिस पहुंची, वहां अफरातफरी मच गई। कई लड़कियां मौका पाकर इधर-उधर भागती नजर आईं। जांच में पता चला कि ग्राहकों को नए-नए चेहरों के फोटो और वीडियो भेजे जाते थे। फिर डील फाइनल होते ही लड़की भेज दी जाती थी। पड़ोसियों ने बताया कि वहां अक्सर अलग-अलग लड़कियों की आवाजाही रहती थी, लेकिन कभी अंदाजा नहीं था कि वहां जिस्मफरोशी का अड्डा चल रहा है। पूरा मामला प्रयागराज यमुनापार के नैनी पीडीए कालोनी का है। पूरी खबर पढ़िए मुरादाबाद में तंगी से परेशान बिजली ठेकेदार ने की आत्महत्या, कनपटी पर तमंचा रखकर चलाई गोली चलाई मुरादाबाद में बेरोजगारी से जूझ रहे एक बिजली ठेकेदार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपनी कनपटी से सटाकर तमंचे से गोली मारी। गोली लगने के बाद सिर के चिथड़े उड़ गए। गोली दायी कनपटी से भेजे को चीरते हुए बायी कनपटी के पार निकल गई। घटना मझोला थाना क्षेत्र में शाहपुर तिगरी गांव की है। 46 साल के छविराम आर्य अपनी बहन और जीजा के मकान में रह रहे थे। छविराम की बहन और बहनोई उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। पढ़ें पूरी खबर… लखनऊ में गैंगरेप-हत्या के आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस ने दौड़ाकर गोली मारी, हादसा दिखाने के लिए ट्रैक पर फेंका था महिला का शव ​​​​​​लखनऊ में बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर गोली मारी। गोली लगने से आरोपी अनुज रावत घायल हो गया, जबकि उसका साथी देशराज रावत फरार हो गया। बदमाश की शनिवार देर रात किसान पथ किनारे पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। आरोपी ने 31 अगस्त को महिला के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या की गई थी। आरोपी अनुज ने पूछताछ में बताया कि महिला शराब पीने की आदी थी। जिसकी जानकारी अनुज को थी। वो अपने साथ बहाने से बाइक पर बैठाकर ले गया था। इसके बाद साथी देशराज भी वहां पहुंचा। दोनों ने शराब पी और महिला से दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर शव झाड़ियों में ट्रैक के किनारे फेंक दिया। पूरी खबर पढ़िए कानपुर के जिला कृषि अधिकारी निलंबित, बिठूर विधायक से नशे में की थी बात, डीएम ने दिए थे जांच के आदेश कृषि निदेशालय ने कानपुर के जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह को निलंबित कर दिया है। उन पर नशे की हालत में विधायक से बात करने और खाद वितरण में लापरवाही का आरोप है। उनको कृषि भवन लखनऊ में संबद्ध कर दिया गया है। मंगलवार रात बिठूर से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने जिला कृषि अधिकारी से फोन पर जानकारी मांगी तो वह सही जवाब नहीं दे पा रहे थे। विधायक ने सवाल किया तो जवाब देने में अधिकारी की आवाज लड़खड़ा रही थी। विधायक ने कई बार नशे में होने की बात भी पूछी जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने मना कर दिया था। कृषि अधिकारी के नशे में होने के शक पर विधायक ने काल रिकार्डिंग जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को भेजी, तो उन्होंने प्राथमिक जांच के तहत उप कृषि निदेशक आरएस वर्मा से रिपोर्ट मांगी थी। अगले दिन डीएम की बैठक में वह बिना बताए नदारद रहे। उप निदेशक कृषि की रिपोर्ट पर डीएम ने शासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की संस्तुति की थी। जिसके बाद कृषि निदेशक डॉ. पंकज त्रिपाठी ने उनको निलंबित कर दिया है। पूरी खबर पढ़िए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *