लातेहार थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई है। पहली घटना सोमवार रात पतकी एनएच 39 पर हुई। अज्ञात वाहन की टक्कर से मनिका थाना क्षेत्र के कारी झरिया निवासी 20 वर्षीय शक्ति किशोर यादव की मौत हो गई। दूसरी घटना मंगलवार को रांची-डाल्टनगंज एनएच-39 पर सीआरपीएफ कैंप के पास हुई। इस हादसे में गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के मंडरा गांव निवासी अमित राज (22) की मौत हो गई। अमित के पिता संजय राम जमशेदपुर के सुंदरकांड थाना में एएसआई के पद पर तैनात हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अमित राज बाइक से अपने घर से रांची जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो और एसआई नागेंद्र कुमार महतो टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों दुर्घटनाओं में शामिल वाहनों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों युवकों के परिवार शोक में डूबे हैं।
लातेहार में दो सड़क हादसे में दो की मौत:अज्ञात वाहनों की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवकों की गई जान
