रैपर-सिंगर बादशाह पहुंचे स्वामी प्रेमानंद की शरण में:पूछा- सत्य बोलने से रिश्ते और प्यार दूर होते हैं; संत बोले- भगवान साथ देता है

रैपर-सिंगर बादशाह पहुंचे स्वामी प्रेमानंद की शरण में:पूछा- सत्य बोलने से रिश्ते और प्यार दूर होते हैं; संत बोले- भगवान साथ देता है

बॉलीवुड रैपर-सिंगर बादशाह वृंदावन में मशहूर संत स्वामी प्रेमानंद के आश्रम में पहुंचे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें सिंगर बादशाह अपने सहयोगी के साथ स्वामी प्रेमानंद के सामने घुटनों पर बैठे हैं। इस दौरान बादशाह एकटक संत को निहारते रहे, जबकि उनकी ओर से सहयोगी ने मन की दुविधा संत के सामने रखी। पूरे समय बादशाह शांत मुद्रा में बैठे दिखे और संत की बात को एकाग्र होकर सुनते रहे। बता दें कि बादशाह का असली नाम आदित्य सिंह सिसौदिया है और उनकी जड़ें हरियाणा के करनाल जिले के गांव उचाना से जुड़ी हैं। बादशाह के गानों में उनका हरियाणा प्रेम झलकता है। हिट गीत बावला में उन्होंने झज्जर के गांव डावला का जिक्र किया है। गाने के बोल हैं- झाझर ते परे नै इक रैया डावला, मेरे पिता ने जुल्म करया वर ढूंढा बावला। इस गाने को लेकर बादशाह कानूनी पचड़े में भी फंसे हैं। करनाल के कॉमर्शियल कोर्ट में केस लंबित है। स्वामी प्रेमानंद जी से मिलने पहुंचे रैपर बादशाह की 2 तस्वीरें… अब जानिए बादशाह की ओर से क्या सवाल पूछा गया रैपर बादशाह की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें… हिट गाने ‘बावला’ को लेकर कानूनी विवाद में फंसे बादशाह
बादशाह अपने हिट गाने ‘बावला’ को लेकर कानूनी विवाद में भी फंसे हुए हैं। करनाल की यूनिसिस इंफोसॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने उन पर आरोप लगाया है कि गाने का काम पूरा करने और रिलीज होने के बावजूद कंपनी को पूरा भुगतान नहीं मिला। कंपनी का दावा है कि बादशाह और उनकी एजेंसी पर करीब 2.88 करोड़ रुपए की देनदारी है। इस मामले में करनाल की कॉमर्शियल कोर्ट ने कंपनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए पहले से जमा 1.70 करोड़ रुपए की एफडीआर (फिक्स्ड डिपॉजिट) को सुरक्षित कर लिया है। अब 16 अगस्त को आए ताजा आदेश में कोर्ट ने बादशाह को 50 लाख रुपए की अतिरिक्त एफडीआर जमा करने का निर्देश दिया है, ताकि कंपनी का बकाया सुरक्षित रहे और बादशाह बैंक से पैसा निकालकर या संपत्ति बेचकर भुगतान से बच न जाएं। विराट-अनुष्का समेत कई सेलेब्स जा चुके सत्संग में
बादशाह से पहले भी कई बड़े बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े नाम संत प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंच चुके हैं। हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ सत्संग में आई थीं। क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कई बार गए हैं। हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा भी वृंदावन पहुंचकर आशीर्वाद ले चुके हैं। ————————- ये खबर भी पढ़ें…. संत प्रेमानंद से मिले जगद्गुरु शांडिल्य महराज; प्रेमानंद महराज ने कहा- भगवान के नाम का जप करें और दूसरों से भी कराएं प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी शांडिल्य महाराज अपने शिष्यों के साथ वृंदावन पहुंचे। यहां संत स्वामी प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। उन्होंने स्वामी प्रेमानंद महाराज को रुद्राक्ष की माला भेंट की। सनातन धर्म के विविध प्रसंगों पर चर्चा हुई। संत प्रेमानंद ने कहा कि विश्व कल्याण, लोगों की भलाई के लिए भगवान के नाम का जप करें और करायें। पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *