सहारनपुर में छात्रा के पिता को स्कूल में बंद कर लात-घूसों से पीटा गया। इससे उनका जबड़ा फट गया। मुंह से खून निकलने लगा। पत्नी और बेटी ने प्रिंसिपल को पकड़ा तो उनके साथ भी अभद्रता की। छात्रा के परिजनों के मुताबिक, स्कूल का एक लड़का बेटी से छेड़छाड़ करता है। हम लोग इसकी शिकायत करने पहुंचे थे। यहां प्रिंसिपल ने अभद्रता की। उन्होंने बाहर से कुछ लोगों को बुला लिया। फिर कमरे में बंद कर मारपीट की। वहीं, प्रिंसिपल का कहना है कि छात्र को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है। हमने छात्रा के गलत व्यवहार की जानकारी उसके घर वालों को दी थी। इस पर चार-पांच लोग आकर मारपीट करने लगे। प्रिंसिपल की पत्नी का कहना है, छात्रा के घरवालों ने स्कूल में आकर मेरे पति पर हमला कर दिया। मैंने बचाने की कोशिश की तो मेरे कपड़े फाड़ दिए। छात्रा के घायल पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने पुलिस में तहरीर दी है। घटना गंगोह थाना क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल की है। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए छात्रा के पिता बोले- शिकायत पर प्रिंसिपल ने मारपीट की
गंगोह निवासी छात्रा के पिता ने बताया मेरी बेटी एक पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती है। एक लड़का उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ कर रहा था। बेटी ने टीचर्स से उसकी कई बार शिकायत की। मगर उसकी शिकायत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद बेटी ने मुझे पूरी बात बताई। मैं यह सुनकर हैरान रह गया। इसके बाद 1 सितंबर को मैं, अपनी पत्नी और बेटे के साथ स्कूल पहुंचा। मैंने प्रिंसिपल को बेटी के साथ हो रही छेड़छाड़ के बारे में बताया। मगर वह मेरी बात सुनने के बजाय, उल्टा मुझसे ही उलझ गए। मेरे साथ तेज आवाज में बात करते हुए बदतमीजी की। बाहर से कुछ लोगों को बुला लिया। फिर कमरा बंद कर बच्चों और पत्नी के सामने मुझे लात-घूसों से पीटा। मेरा बेटा वीडियो बनाने लगा तो उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। वह दरवाजा खोलकर बाहर भागा तो स्कूल की टीचरों ने मोबाइल छीनने के लिए उसे दौड़ा लिया। इसी बीच मेरी पत्नी और बेटी ने मुझे बचाने के लिए प्रिंसिपल को पकड़ा। मगर स्कूल के स्टाफ और बाहर से लोगों ने मेरे साथ अभद्रता की। छात्रा का आरोप- मेरे पिता को गुंडों से पिटवाया
छात्रा ने बताया- स्कूल का ही एक छात्र लंबे समय से मेरा मानसिक उत्पीड़न कर रहा था। इससे मेरे अंदर इतना डर पैदा हो गया कि मेरी पढ़ाई डिस्टर्ब हो गई। पिता ने जब इस शिकायत प्रिंसिपल से की तो वो भड़क गए। उन्होंने मेरे सामने ही पिता को थप्पड़ और लात-घूंसे मारे। उन्होंने बाहर से गुंडे बुलाकर पिता को पिटवाया। पिताजी के मुंह से खून आ रहा था, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रिंसिपल बोले- छात्र को स्कूल से निकाल दिया था
प्रिंसिपल ने बताया- 29 अगस्त को मुझे स्कूल के एक लड़के और लड़की के गलत व्यवहार की जानकारी मिली। मैंने दोनों को बुलाकर पूछताछ की। जांच में गलती मिलने पर कक्षा 10 के छात्र को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया। लड़की के परिजनों को बुलाकर भी मामले की जानकारी दी। इसी बात से गुस्साए परिजन सोमवार को स्कूल आ गए और गाली-गलौज करते हुए हंगामा करने लगे। वहीं, प्रिंसिपल की पत्नी का आरोप है कि मेरे पति काम कर रहे थे। तभी छात्रा के घरवालों ने उन पर हमला कर दिया। मैंने बचाव का प्रयास किया तो मेरे साथ अभद्रता की। पति को जान से मारने की कोशिश की।एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि छेड़छाड़ जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। ……………….. ये खबर भी पढ़िए- ‘अंजलि को गलत टच किया’:पवन सिंह की पत्नी बोलीं- चुनाव हारने के बाद दूरी बनाई, PA पति बनकर बात करता है भोजपुरी स्टार पवन सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में लखनऊ में हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ हुई घटना के बाद ज्योति ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। दैनिक भास्कर से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा- “किसी भी लड़की के साथ इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। पवन सिंह ने जो किया वह बेहद गलत है। उन्होंने अंजलि को गलत तरीके से टच किया है।” पढ़ें पूरी खबर
छात्रा के पिता को स्कूल में बंदकर पीटा, जबड़ा फटा:सहारनपुर में छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंचे थे, प्रिंसिपल की पत्नी बोली- मेरे कपड़े फाड़े
