गुमला पुलिस ने चोरी के एक मामले में 19 वर्षीय मोहित कुमार राम को गिरफ्तार किया है। आरोपी को रविवार की रात अंबेडकर नगर हरिजन मुहल्ला स्थित उसके घर से पकड़ा गया। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद के अनुसार, 23 अगस्त को हरिजन मुहल्ला निवासी इसरत खातून के घर से जेवरात चोरी हुए थे। पीड़िता की शिकायत पर गुमला थाने में बीएनएस की धारा 331(4)/305(a) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी के पास से कई कीमती सामान बरामद किए हैं। इनमें 27 चांदी के सिक्के, एक जोड़ा चांदी की पायल, एक जोड़ा सोने का झुमका और तीन सोने की अंगूठियां शामिल हैं। इसके अलावा एक सोने का सिंदूर डिब्बा, उर्दू अंकित चांदी का सिक्का, एक रियाल सिक्का और शुभ ज्वेलर्स का एक छोटा बैग भी मिला है। एसडीपीओ ने बताया कि मोहित का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से है। पिठोरिया और गुमला थाने में उसके खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने सोमवार को उसे जेल भेज दिया है।
गुमला में चोरी का आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने 27 चांदी के सिक्के समेत कई जेवर किया बरामद, आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
