​​​​​​​धनबाद में सीएचसी संचालक को मारी गोली, रिम्स रेफर:बाइक सवार हमलावर फरार, साइबर अपराधियों पर गोली मारने का संदेह

​​​​​​​धनबाद में सीएचसी संचालक को मारी गोली, रिम्स रेफर:बाइक सवार हमलावर फरार, साइबर अपराधियों पर गोली मारने का संदेह

धनबाद के गोविंदपुर थाना के दलदली खड़ेडीह मोड़ रामलाल मार्केट में सीएचसी संचालक सुरेश सोरेन (32) को अपराधियों ने गोली मार दी। घटना गुरुवार की रात हुई। दो बाइक से चार अपराधी आए थे। दोनों बाइक खड़ी कीं और दुकान में बैठे सुरेश पर फायरिंग कर दी। स्थानीय ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल अपराधियों ने दो गोली चलाई। एक गोली मिस कर गई। दूसरी गोली सुरेश के कंधे में लग गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण सुरेश को लेकर अस्पताल पहुंचे। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। डिलीवरी बॉय का भी करता है काम वहीं, डीएसपी हेड क्वार्टर वन शंकर कामती और गोविंदपुर थाना प्रभारी विष्णु कुमार राउत ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कालाडाबर का रहने वाला सुरेश फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय का काम करने के साथ सीएससी का भी संचालन करता है। आरंभिक जांच में पुलिस को साइबर अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने का संदेह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *