22 साल की नर्स को बॉयफ्रेंड ने मार डाला:मुरादाबाद में बोला- शादी का दबाव बना रही थी, गला दबा दिया; पुलिस ने अरेस्ट किया

22 साल की नर्स को बॉयफ्रेंड ने मार डाला:मुरादाबाद में बोला- शादी का दबाव बना रही थी, गला दबा दिया; पुलिस ने अरेस्ट किया

मुरादाबाद में बॉयफ्रेंड ने 22 साल की नर्स की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। प्रेमिका 7 दिन से लापता थी। वारदात का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लिया। प्रेमी की निशानदेही पर शनिवार रात पुलिस ने शव बरामद किया। पूछताछ में प्रेमी ने कबूला कि प्रेमिका उस पर शादी का दबाव बना रही थी। इसी वजह से उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला जानिए समरीन बिलारी थाना क्षेत्र के सहसपुर साहूकारा रुस्तमनगर मोहल्ले की रहने वाली थी। वह रामपुर के सैफनी कस्बे में इनाया हेल्थ केयर क्लिनिक में नर्स थी। उसका फाजलपुर निवासी गौसे आलम से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। गौसे आलम ड्राइवर है। 24 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे समरीन घर से क्लिनिक जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने क्लिनिक पर फोन करके जानकारी ली, लेकिन वहां से कोई खबर नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। जब नर्स का कोई सुराग नहीं मिला, तो 25 अगस्त को उन्होंने बिलारी थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल की CDR निकलवाई तो पता चला कि समरीन अक्सर गौसे आलम से फोन पर बात करती थी। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को गौसे आलम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरू में उसने टालमटोल की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। प्रेमी मिलने के बहाने बुलाया, गला दबाकर हत्या की
आरोपी गौसे आलम ने पुलिस को बताया- मेरी गर्लफ्रेंड समरीन मुझ पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन मैं शादी नहीं करना चाहता था। इसी बात को लेकर मेरा अक्सर उससे झगड़ा होता था। 24 अगस्त को मैंने उसे मिलने के बहाने बुला लिया। बातचीत करने के दौरान विवाद हो गया। इसके बाद मैंने गला दबाकर प्रेमिका की हत्या कर दी। शव कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम चकफाजलपुर रूपपुर के बीच रेलवे ट्रैक के करीब गन्ने के खेत में फेंक दिया। इसके बाद ट्रक लेकर चला गया। चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी समरीन
नर्स समरीन अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। बड़ी बहन फरहा की शादी हो चुकी है। दो बड़े भाई सुहेल और रिजवान दिल्ली में सैलून का काम करते हैं। 10 साल पहले उसकी मां शाहिदा परवीन की मौत हो गई थी। पिता रियासत हुसैन शादी-विवाह में कॉफी मशीन चलाने का काम करते हैं। बहन फरहा ने बताया कि समरीन ने जीएनएम का कोर्स कर रखा था। पिछले तीन साल से क्लिनिक में काम कर रही थी। फरहा का आरोप है कि जब उन्होंने बिलारी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, तो कोई जांच नहीं हुई। इसके बाद चौकी में भी शिकायत की गई, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। पुलिस बार-बार यही कहती रही कि लोकेशन ट्रेस कर रहे हैं। कोई मदद नहीं की और फिर शनिवार को अचानक सूचना दी गई कि समरीन की मौत हो चुकी है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया- आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। आरोपी ने गला दबाकर हत्या किए जाने की बात स्वीकार की है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा। पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। —————————– ये खबर भी पढ़ें… BJP नेता के मोबाइल में कातिल की बीवी की तस्वीरें:हत्या के बाद डॉ.उदय सबूत साथ ले गया; प्रयागराज में पत्नी बोलीं-ये पॉलिटिकल मर्डर BJP नेता रणधीर सिंह की हत्या करने के 9 दिन बाद भी पुलिस उसका मोबाइल बरामद नहीं कर सकी है। हत्या प्रयागराज में हुई, कातिलों ने स्कॉर्पियो चित्रकूट में छोड़ी थी। पुलिस कस्टडी में हत्यारोपी राम सिंह से जब पूछा गया कि रणधीर का मोबाइल कहां है? पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *