यूपी सरकार ने रविवार को 8 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें तीन जिलों शामली, कानपुर देहात और श्रावस्ती के SP बदले गए हैं। 2017 बैच की IPS श्रद्धा नरेंद्र पांडे को कानपुर देहात का SP बनाया गया है। 2018 बैच के राहुल भाटी को SP श्रावस्ती और हाल ही में अपर पुलिस अधीक्षक से आईपीएस बने नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली का कप्तान नियुक्त किया गया है। तीनों को पहली बार जिले की कमान यानी कप्तान बनाया गया है। नोएडा में डीसीपी लाखन सिंह यादव को 38वीं पीएसी अलीगढ़ भेजा गया है। हाल ही में प्रमोशन पाकर आईपीएस बने प्रवीण रंजन सिंह को गौतमबुद्धनगर का डीसीपी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, एसपी शामली रहे रामसेवक गौतम को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मुरादाबाद भेजा गया है। कानपुर देहात के एसपी अरविंद मिश्र को लखनऊ बुलाया गया है। उनको एसपी ईओडब्लू का जिम्मा दिया गया है। एसपी श्रावस्ती रहे धनश्याम को भी लखनऊ बुलाकर एसपी सतर्कता अधिष्ठान बनाया गया है। IPS की ट्रांसफर लिस्ट- जिन अफसरों को जिले की कमान मिली, उनके बारे में जानिए- 1- श्रद्धा नरेंद्र पांडे- M.Tech तक पढ़ाई, बंगाल में ASP रहीं महाराष्ट्र की रहने वाली श्रद्धा नरेंद्र पांडे को पहली बार जिले की कमान मिली है। वह पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रह चुकी हैं। उन्होंने जैव प्रौद्योगिकी में M.Tech किया है। पुलिस सेवा से पहले वह बीमा क्षेत्र और ICLS (Indian Corporate Law Service) में काम कर चुकी हैं। श्रद्धा ने 2011 में संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय चौथी रैंक हासिल की थी, लेकिन दृष्टि में हल्की कमी के कारण मेडिकल राउंड पास नहीं कर सकीं थी। इससे बाद 2017 में IPS बनीं। 2- नरेंद्र प्रताप सिंह – 1 महीने पहले प्रमोशन पाकर IPS बने, अब जिले की कमान नरेंद्र प्रताप सिंह एक महीने पहले ही प्रमोशन पाकर IPS बने हैं। इन्हें भी पहली बार जिले का कप्तान बनाया गया है। नरेंद्र प्रताप 1997 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। मुरादाबाद, आजमगढ़, अयोध्या और सीतापुर में एएसपी के रूप में कार्य कर चुके हैं। अभी बागपत में एएसपी पद पर तैनात थे। 3- राहुल भाटी- राजस्थान के रहने वाले, इंजीनियर से IPS बने राहुल भाटी को भी पहली बार जिले की कमान मिले है। वह राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले हैं। इनके पिता शिक्षक और मां गृहिणी हैं। राहुल भाटी ने इंजीनियरिंग करने के बाद दिल्ली मेट्रो में काम किया। इनकी नियुक्ति अगस्त 2018 में एएसपी पद पर हुई थी। अब उन अफसरों के बारे जानिए, जिन्हें कप्तान से हटाया गया ——————————— ये खबर भी पढ़ें- लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, बिल्डिंग उड़ी:फैक्ट्री मालिक-पत्नी समेत 4 की मौत, पड़ोसियों के घर टूटे; 1KM तक धमाका सुना गया लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में रविवार सुबह धमाका हो गया। हादसे में फैक्ट्री मालिक और उसकी पत्नी समेत 4 की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। क्योंकि, धमाके के बाद पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। बताया जा रहा है कि कई लोग मलबे के नीचे दबे हैं। पढ़ें पूरी खबर
यूपी में 8 IPS के ट्रांसफर, 3 SP बदले:श्रद्धा पांडे समेत तीनों IPS को पहली बार जिले की कमान, लाखन यादव को PAC भेजा
