सरकार में बैठे अधिकारी राजधानी रांची की छवि को दिखाकर पूरे झारखंड की सुनहरी तस्वीर दिखा रहे हैं। लेकिन सच्चाई इससे परे हैं। रांची नगर निगम के अधिकारियों की करतूत से पूरे शहर का बेड़ा गर्ग हो गया है। इस बार बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा। रोजाना बारिश से शहर की सभी सड़कों पर कादो-कीचड़ जमा है। इस वजह से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। अब कीचड़ के साथ हरेक गली-मुहल्लों में सड़क किनारे कूड़े का ढ़ेर नजर आ रहा है। रांची रेलवे स्टेशन रोड, आईटीआई बस स्टैंड, ट्रेकर स्टैंड, खादगढ़ा बस स्टैंड रोड में जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है। पहाड़ी मंदिर से सुखदेव नगर थाना जाने वाले रूट, कुसुम विहार, मोरहाबादी, बरियातू रोड, रातू रोड से जुड़ी गलियों, कोकर, कर्बला चौक रोड सहित हरमू हाउसिंग कॉलोनी में सड़क व नाली के उपर कूड़ा फैला हुआ है। इससे उठ रही दुर्गंध से राहगीर परेशान हैं। शहर की साफ-सफाई पर ऐसे पड़ रहा असर गली-मुहल्ले में जगह-जगह कचरा का ढ़ेर लगा है। सड़क व नालियों में कचरा फैल रहा है। निगम ने नालियों की सफाई बंद कर दी है,क्योंकि नालियों से निकलने वाल कचरा उठाने के लिए ट्रैक्टर नहीं है। अपार्टमेंट और सैकड़ों मुहल्लों में घरों से भी कूड़ा उठाने वाहन नहीं आ रहा है। कई कॉलोनी में तीन से चार दिन के अंतराल पर वाहन आ रहे हैं। पैसा मिलने पर ही काम पर लौटने की चेतावनी ट्रैक्टर चालकों ने अपनी मांगों के समर्थन में शनिवार को नागाबाबा खटाल के पास धरना दिया। उन्होंने कहा कि निगम ने 14 माह का किराया नहीं दिया है। जब बकाए की मांग की गई तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। काम से ट्रैक्टर को हटा देने की धमकी दी गई। उन्होंने जुलाई 2024 से अगस्त 2025 तक के बकाये किराए का भुगतान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक पैसे नहीं मिलेंगे तब तक काम पर नहीं लौटेंगे। 14 माह से नहीं मिली है फूटी कौड़ी निगम ने कूड़ा उठाने के लिए 176 ट्रैक्टर को किराए पर लिया था। पर पिछले 14 माह से ट्रैक्टर संचालकों को फूटी कौड़ी नहीं दी। ट्रैक्टर संचालक बार-बार पैसे का भुगतान करने के लिए आवेदन देते रहे। उन्हें भरोसा दिया जाता रहा। यह रवैया देख सभी ट्रैक्टर चालक हड़ताल पर चले गए। हालांकि, इस मामले में निगम के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। एसएसपी आवास के पास कचरे का ढेर। दिव्यायन रोड में सड़क किनारे पड़ा कचरा। चुटिया रोड में दिख रहा बस कचरा ही कचरा। 14 माह से किराया नहीं मिला, हड़ताल पर 176 ट्रैक्टर चालक
बारिश व कीचड़ के बीच शहर में हर ओर फैला कूड़ा, गली-मुहल्लों में उठ रही दुर्गंध
