रात में मेरे पति अंकित के पास दोस्त शिवम और रोहन की कॉल आई। रोहन की बर्थडे पार्टी में आने के लिए बुलाया। 14 अगस्त की रात 8.25 बजे अंकित रोहन की बर्थडे पार्टी में चला गया। लेकिन, वो रातभर घर नहीं लौटे। रात 12 बजे तक हमारी फोन पर बात हुई। उसके बाद अंकित का मोबाइल बंद हो गया। उसके दोस्तों का फोन भी बंद जाने लगा। हमने 15 अगस्त की सुबह दोबारा दोस्त रोहन और शिवम को फोन करके पूछा कि अंकित कहां हैं? उन्होंने कहा- हमें नहीं पता। दोस्तों ने ही मेरे पति की हत्या की है। उनको सजा मिलनी चाहिए। वो लोग मेरे पति से जलते थे। ये बातें अंकित की पत्नी दिव्या ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहीं। मेरठ में 14 अगस्त की रात दिव्यांग हिस्ट्रीशीटर अंकित उर्फ आदि की हत्या हुई। अंकित का शव मवाना में बिजनौर हाईवे के लोहा कट के पास फटे कपड़ों में पड़ा मिला। परिजनों ने डराया, तब आरोपियों ने सच्चाई बताई
पत्नी दिव्या ने कहा- दोस्तों को हम लोगों ने डराया कि बता दो, नहीं तो हम थाने जा रहे हैं। तुम भी फंसोगे। तब रोहन और शिवम ने कहा कि हमें रात को कुछ बदमाशों ने पकड़ लिया था। एक गाड़ी में 5-6 बदमाश आए थे। हम लोगों को कार में डालकर ले गए थे। उन्होंने हमें पीटा। वो बदमाश हमें छोड़ गए, लेकिन अंकित को अपने साथ ही कार में ले गए। वो कौन थे, हम नहीं जानते। इसके बाद हम गंगानगर थाने गए। वहां हमें पता चला कि मेरे पति की मौत हो चुकी है। पुलिस ने हत्या का सीन रिक्रिएट किया
शनिवार को मवाना थाना पुलिस ने सीन को रिक्रिएट किया। अंकित के दोस्त शिवम पंडित को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। वहां उससे काफी देर तक पूछताछ की। बता दें कि अंकित गंगानगर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उस पर यहां 10 मुकदमे दर्ज हैं। उसकी हत्या के आरोपितों पर भी 5 से ज्यादा मुकदमे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी बोला- दोस्त ऊपर बैठे, इतना पीटा कि जांघ की हड्डी टूट गई
शनिवार को पुलिस आरोपी शिवम पंडित को लेकर सलारपुर पहुंची। शिवम ने बताया- यहीं पर हमने 14 अगस्त की रात शराब पार्टी की थी। इस पार्टी में अंकित, विवेक डागर, वंश पंडित और अनुराग छिलौरा, रोहन थे। पार्टी में अंकित के पहुंचते ही विवेक और अनुराग ने उसे पहचान लिया। इनका पहले भी झगड़ा हो चुका है। इसलिए अंकित के पहुंचते ही विवेक और अनुराग ने उसे पीटना शुरू कर दिया। हमने रोका तो भी नहीं माने। विवेक, वंश और अनुराग ने इसी बीच अपने तीन-चार और दोस्तों को मौके पर बुला लिया। मैं उन्हें नहीं जानता। इन सभी ने मिलकर अंकित को बहुत पीटा। इन्होंने अंकित के ऊपर चढ़कर पीटा। शिवम पंडित ने बताया- पार्टी की रात आरोपितों ने अंकित को इतना मारा कि उसके शरीर पर जगह-जगह लोहे की रॉड से पीटने के निशान हैं। उसके पैर और जांघ की हड्डी भी टूट गई। अंकित का भाई बोला- मुकदमे में कई के नाम पुलिस ने छोड़े
मृतक अंकित के भाई अंकुर ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- हम मवाना थाने में भाई की रिपोर्ट लिखाने गए थे। इसके बाद हम लौटे। फिर पुलिस ने हमें घटनास्थल सलारपुर बुलाया। वहां पुलिस आरोपी शिवम पंडित को लेकर पहुंची थी। बताया कि यहां घटनास्थल पर जांच करनी है। वहां हमने आरोपी शिवम से पूछा कि 14 अगस्त की रात क्या हुआ था। आरोपी शिवम ने बताया कि हम लोगों ने यहीं प्लॉट में बर्थडे मनाया। शराब पी, केक काटा। भाई ने कहा- यहां काफी ईंटें पड़ी थीं। उन ईंटों से विवेक, वंश, रोहन, अनुराग, उत्सव डागर ने मिलकर ईंटों से मेरे भाई अंकित की पिटाई कर दी, उसे बहुत मारा। इन सभी ने अंकित को इतना पीटा कि उसे मार डाला। फिर उसे मवाना लेकर गए, जहां बाग के पास उसको फेंका और भाग गए। भाई अंकुर ने बताया कि हमने पुलिस से कहा कि शिवम ने तो विवेक और अन्य लोगों का भी नाम लिया है, लेकिन मुकदमे में इनके नाम नहीं है। पुलिस ने कई के नाम छोड़ दिए हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच में जिनके नाम सामने आएंगे, उन्हें भी मुकदमे में शामिल किया जाएगा। अंकित की डेडबॉडी मिली, कपड़े फटे थे
15 अगस्त की दोपहर में अंकित का शव मवाना में नहर के पास मिला था। उसके शरीर पर कपड़े फटे थे। पुलिस को लावारिस डेडबॉडी मिलने की सूचना मिली थी। फिर मवाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को लावारिस मानकर थानों में उसकी फोटो जारी की। तभी गंगानगर थाने पर अंकित के परिजन उसकी गुमशुदगी लिखाने पहुंचे थे। उनके सामने मवाना थाने से अंकित की लाश का फोटो आया। इसे देखकर उन्होंने पहचान लिया। अंकित के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी थी। इसके आधार पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। दो आरोपी अभी फरार हैं। CCTV में भागते हुए दिख रहा अंकित
पूरे मामले में मवाना थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने गंगानगर, न्यू मीनाक्षीपुरम, सलारपुर से लेकर रजपुरा और मवाना में जहां अंकित की लाश मिली, वहां के CCTV खंगालना शुरू कर दिए हैं। एक CCTV में अंकित, उसके दो दोस्त कार से उतरते दिख रहे हैं। इसमें अंकित भागता हुआ नजर आ रहा है। CCTV सलारपुर का ही है। पुलिस ने मामले में शिवम पंडित, रोहन, सूरज और 4-5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कई कैमरों की DVR पुलिस को गायब मिली
शिवम पंडित को पुलिस शनिवार को घटनास्थल ले गई। अंकित के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे। परिजनों का कहना है कि घटनास्थल पर एक खाली प्लॉट है। जहां हमें काफी ईंटें रखी मिली हैं। थोड़ी दूर पर कैमरे लगे हैं, लेकिन कैमरों की DVR पुलिस को गायब मिली।अंकित 4 भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। बड़ी बहन अनीता, उसके बाद अंकित, फिर छोटी बहन रुपा और चौथे नंबर पर भाई अंकुर है। अंकित ने दिव्या से 8 साल पहले लव मैरिज की थी। 7 अगस्त को अंकित ने बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट किया था। उससे पहले अपनी मैरिज एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी।10 साल पहले कट गया था बायां हाथ अंकित के भाई अंकुर ने बताया- भैया पहले पेपर मिल में काम करते थे। 2015 में मिल में काम करते समय उनका हाथ मशीन की चपेट में आ गया था। इससे उनका बायां हाथ कट गया था। एक व्यक्ति का शव मवाना थाना क्षेत्र में मिला था। जो न्यू मीनाक्षीपुरम का रहने वाला अंकित का था। घरवालों ने उसकी शिनाख्त की थी। परिजनों की तहरीर पर अंकित के दोस्तों पर मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है। – डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, SP देहात ——————- ये खबर भी पढ़िए- इंस्टाग्राम वाली दोस्त से मिलने गया, तब से लापता: बिजनौर में न्यूड करके पीटने का आखिरी VIDEO; रालोद नेता के भतीजे को पुलिस ने छोड़ा ATM की करेंसी वैन का ड्राइवर अमित आर्य 11 जुलाई से मेरठ से लापता है। वो अपनी इंस्टाग्राम दोस्त ज्योति राजपूत से मिलने बिजनौर में था। उसकी एक आखिरी वीडियो सामने आया है। इसमें चार-पांच लोग उसे खेत में बर्बरता से पीट रहे हैं। गोली मारने की बात कर रहे हैं। इसमें एक आरोपी रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष का भतीजा है। मेरठ पुलिस ने वीडियो के आधार पर उन लोगों से पूछताछ की। मारपीट (शांति भंग) के मामूली आरोप में गिरफ्तारी दिखाकर पल्ला झाड़ लिया। पढ़ें पूरी खबर…
‘दोस्तों ने बर्थडे पार्टी में बुलाकर पति को मार डाला’:हिस्ट्रीशीटर अंकित की पत्नी बोली- वे जलते थे; सजा मिले; फटे कपड़ों में लाश मिली थी
