राजधानी को मिल रही है पर्याप्त बिजली, पर पावर कट से नहीं मिल रही है निजात

राजधानी को मिल रही है पर्याप्त बिजली, पर पावर कट से नहीं मिल रही है निजात

राजधानी के लोग बिजली की कटौती से परेशान हैं। कहने को तो रांची को पर्याप्त बिजली मिल रही है, पर लोगों को अनचाहे पावर कट से निजात मिलती नहीं दिख रही है। जेबीवीएनएल के अनुसार, वर्तमान में रांची में 350 से 400 मेगावाट बिजली की जरूरत है, जो रांची को मिल भी रही है। फिर भी अनचाहा पावर कट जारी है। अधिकारी इसे लोकल फॉल्ट बता रहे हैं। उनका कहना है कि ओवरलोडिंग, उपकरणों की खराबी, पुरानी वायरिंग और खराब मौसम के कारण ये समस्याएं आ रही हैं। पर सवाल यह है कि जिस आंधी-तूफान जैसी मौसमी घटनाओं से बिजली कटौती को रोकने और बिजली आपूर्ति में सुधार करने के लिए रांची में अंडरग्राउंड केबलिंग की गई थी, उसका क्या लाभ हुआ। करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद बार-बार बिजली की ट्रिपिंग हो रही है। बारिश होते ही बिजली तुरंत कट जाती है और एक बार कटती है तो लंबे समय तक कटी रहती है। ऐसे ही कुछ इलाकों की दैनिक भास्कर ने पड़ताल की और लोगों से जाना कि उनके इलाके की क्या स्थिति है… इन इलाकों में अंडरग्राउंड केबलिंग का दावा ^रांची में 5 हजार से अधिक ट्रांसफॉर्मर हैं। कुछ ट्रांसफॉर्मर या एरिया में समस्या आती है। ओवरऑल राजधानी की बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है। शहर में विपरीत मौसम को छोड़कर 22 से 23 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 20 घंटे तक बिजली दे रहे हैं। वितरण व्यवस्था में सुधार को लेकर बहुत काम हुए हैं, अभी कई कार्य जारी हैं। भविष्य में शहर के सभी 11 एवं 33 केवी लाइन को भूमिगत करने की योजना है। – डीएन साहू, एसई, रांची रांची सदर, अरगोड़ा, हरमू, राजभवन, मोरहाबादी इलाका, सेवा सदन इलाका, कांके एरिया, नामकुम एरिया, हटिया- विधानसभा का इलाका, मदर डेयरी, पंडरा, कुसई, एयरपोर्ट, पॉलटेक्निक, कोकर शहरी, सर्किट हाऊट, पुंदाग, आईटीआई, न्यू मोरहाबादी, हिनू, पारसटोली, सुजाता चौक, फिरायालाल एरिया, कचहरी चौक, अपर बाजार, सिरम टोली व आसपास के इलाकों में अंडरग्राउंड केबलिंग हो चुकी है। ईस्ट डिविजन- 11 किमी
वेस्ट डिविजन- 08 किमी
कोकर डिविजन- 49.05 किमी
सेंट्रल डिविजन- 54 किमी
न्यू कैपिटल- 34 किमी
डोरंडा- 20 किमी डोरंडा : मनी टोला, फिरदौस नगर, हिनू में फीडर और ट्रांसफॉर्मर ओवर लोडेड हैं। इसके कारण पावर कट होता है। मधुकम, रातू रोड एवं पहाड़ी फीडर : राजभवन सबस्टेशन के अंतर्गत 11 केवी पहाड़ी, न्यू मधुकम एवं रातू रोड फीडर में पावर कट अधिक है। कोकर : 33 केवी कोकर शहरी लाइन से आपूर्ति होने वाले कोकर चौक, दीपा टोली, अयोध्यापुरी, तिरिल, हैदर अली रोड और चेशायर होम रोड । पिस्का मोड़ : पिस्का मोड़ व आसपास के क्षेत्रों में कब बिजली जाएगी और कब आएगी, इसकी जानकारी नहीं रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *