लातेहार में पति ने की पत्नी-बेटे की हत्या, गिरफ्तार:मजदूरी के पैसे नहीं देने पर वाइफ से हुआ था विवाद, तीन साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा

लातेहार में पति ने की पत्नी-बेटे की हत्या, गिरफ्तार:मजदूरी के पैसे नहीं देने पर वाइफ से हुआ था विवाद, तीन साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा

लातेहार में पत्नी और तीन साल के बेटे की हत्या के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गुरुवार की रात इस वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकला था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त छैनी, खून से सने कपड़े और मिट्टी के नमूने, टूटे चूड़ी और मंगलसूत्र के टुकड़े, 2500 नगद बरामद किया है। यह जानकारी बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम ने दी। उन्होंने बताया कि मृतका सोनामुनी देवी फैजाबाद (यूपी) के ईंट भट्ठे में मजदूरी करती थी। 28 अगस्त को वह घर लौटी थी। आरोपी पति मोहन लाल उरांव उससे उसकी कमाई के पैसे मांग रहा था। पैसे नहीं देने पर गुस्से में मोहन लाल उरांव ने पत्नी और बेटे सूरज उरांव की हत्या कर दी। नुकीले हथियार से की थी वारदात घटना छिपादोहर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव की है। पुलिस के मुताबिक ‎मोहन लाल पत्नी से विवाद के बाद ‎छैनी (नुकीले हथियार) से उस पर‎ हमला कर दिया था। इससे उसकी मौत‎ हो गई थी। फिर तीन साल के बेटे को‎ भी मार डाला था। बड़े बेटे को भी मारना चाहता था आरोपी मोहनलाल ने अपने बड़े बेटे ‎पांच साल के सागर उरांव पर भी ‎हमला करने की कोशिश की, ‎लेकिन उसके सवाल ने उसकी‎ जान बचा ली। सागर ने रोते हुए‎ कहा-मास्टर साहब बताते हैं कि ‎बच्चों को नहीं मारना चाहिए। मुझे ‎मत मारो। यह सुनकर आरोपी कुछ ‎देर के लिए ठिठका। फिर उसे‎ छोड़कर घर से भाग निकला।‎ पांच साल से दोनों‎ साथ रहते थे स्थानीय लोगों ने बताया कि ‎मोहन लाल और सोनामणि एक ही‎ गांव के थे। पांच साल से दोनों‎ साथ रहते थे। एक साल पहले‎ उन्होंने शादी की थी, लेकिन इस के बाद से ही अक्सर घरेलू झगड़े ‎हो रहे थे।‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *