गिरिडीह-डुमरी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 114A पर बराकर पुल के पास बीती रात एक बार फिर सड़क हादसा हुआ। पुल के निकट दो कार तेज रफ्तार के कारण पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हालांकि वाहनों में एयरबैग खुलने से सभी यात्रियों को केवल मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा देर रात हुआ। पहले काले रंग की स्कॉर्पियो असंतुलित होकर पेड़ से टकराई। उसके कुछ ही क्षण बाद पीछे से आ रही उत्तर प्रदेश नंबर की सफेद सिडान भी उसी स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके के पास चाय की दुकान चलाने वाली एक महिला ने बताया कि रात में तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। जब बाहर निकलकर देखा तो दोनों वाहन क्षतिग्रस्त अवस्था में थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उल्लेखनीय है कि इसी पुल के पास कुछ दिन पहले भी दो वाहन आपस में टकरा गए थे। उस घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़क के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर लगाए गए थे। इसके बावजूद दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। इससे यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
गिरिडीह में बराकर पुल के पास दो कारें दुर्घटनाग्रस्त:दोनों गाड़ियां पेड़ से टकराई, वाहनों के परखच्चे उड़े; सभी यात्री मामूली रूप से घायल
