राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस : 8.61 लाख बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल दवा

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस : 8.61 लाख बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल दवा

रांची जिले में 15 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और 19 सितंबर को मॉप-अप दिवस आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल 8,61,803 बच्चों और किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल दवा दी जाएगी, ताकि उन्हें कृमि संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके। इस संबंध में शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार सहित स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अभियान का उद्देश्य बच्चों और किशोरों को कृमि संक्रमण से बचाना है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से दवा वितरण किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि जिले का कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रहे। उन्होंने शिक्षा विभाग को खास तौर पर कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों, तकनीकी संस्थानों एवं अन्य शैक्षणिक केंद्रों में निर्धारित तिथियों पर दवा वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, अभियान का उद्घाटन जिला स्तर पर चयनित स्कूल से किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि जिला और प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया जाएगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके। बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआरसीएचओ), जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *