पलामू पुलिस के कांस्टेबल अजय कुमार पांडेय का रांची के रिम्स अस्पताल में निधन हो गया। वे पलामू एसपी कार्यालय की डीसीबी शाखा में तैनात थे। 17 अगस्त को कांस्टेबल अजय कुमार पांडेय कार्यालय से अपने गांव चैनपुर के तलेया लौट रहे थे। इस दौरान एक चार पहिया वाहन ने उनके बाइक में टक्कर मार दी। इससे सड़क पर गिरने से उनके सिर में चोट लग गई। उन्हें पहले मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया। 25 अगस्त को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। सोमवार को रिम्स में पोस्टमॉर्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर पलामू लाया गया। मंगलवार को पलामू पुलिस स्टेडियम में उन्हें सलामी दी गई। इस मौके पर एएसपी अभियान राकेश सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस शुभम नागरकोट और एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद थे। 2012 बैच के कांस्टेबल पांडेय पिछले कई वर्षों से पलामू एसपी कार्यालय में कार्यरत थे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव तलेया में किया गया।
पलामू में सड़क दुर्घटना में घायल पुलिस कांस्टेबल की मौत:एक सप्ताह पहले कार्यालय से घर जाने के दौरान हुआ था हादसा
