धनबाद में 6000 बोतल विदेशी शराब जब्त:आसनसोल से बिहार ले जाई जा रही शराब, पिकअप चालक गिरफ्तार

धनबाद में 6000 बोतल विदेशी शराब जब्त:आसनसोल से बिहार ले जाई जा रही शराब, पिकअप चालक गिरफ्तार

गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत गोविंदपुर पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 6000 बोतल विदेशी शराब से लदा एक पिकअप वाहन जब्त किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत के नेतृत्व में यह कार्रवाई मोहन पेट्रोल पंप के पास जीटी रोड पर की गई, जहां पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया था। जांच के दौरान जैसे ही शराब से लदा पिकअप (रजिस्ट्रेशन नंबर: BR06GF-6871) पहुंचा, चालक वाहन छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। बिहार के नालंदा का रहने वाला है चालक गिरफ्तार चालक की पहचान बिहार के नालंदा जिले निवासी प्रदुमन कुमार के रूप में हुई है। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 125 कार्टून रॉयल चैलेंज ब्रांड की विदेशी शराब पाई गई, जिनमें प्रत्येक कार्टून में 180 एमएल की 48 बोतलें थीं। इसके अलावा वाहन से एक मोबाइल फोन और 50 किलो के 10 बोरे आलू भी बरामद किए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है, और क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। आरोपी के खिलाफ गोविंदपुर थाने में 30 अगस्त को मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *