सहरसा में महिला को सांप ने डसा, मौत:घर की सफाई कर रही थी, 6 बच्चों की मां थीं मृतका

सहरसा में महिला को सांप ने डसा, मौत:घर की सफाई कर रही थी, 6 बच्चों की मां थीं मृतका

सहरसा के बसनही थाना क्षेत्र में शनिवार को जहरीले सांप के डसने से एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है। मृतका की पहचान गोदरम टोला वार्ड नंबर 02 निवासी सिकंदर शर्मा की पत्नी जयमाला देवी (58) के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि जयमाला देवी घर में सफाई कर रही थी। इसी दौरान अचानक उसके दाहिने हाथ में जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन तुरंत उसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 6 बच्चों की मां थी मृतका मृतका के पति सिकंदर शर्मा गाड़ी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। दंपत्ति के 6 संतानें हैं। इनमें तीन बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि तीन बेटे अभी अविवाहित हैं। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव घटना की जानकारी मिलने के बाद बसनही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की मौत जहरीले सांप के काटने से हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गांव में इस दुखद घटना के बाद शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों ने परिवार को ढांढस बंधाया और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *