नालंदा में शनिवार को पानी भरे पईन में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई है। मामला तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पचमुहिया पुल के पास की है। मृतक की पहचान नराइच गांव के रहने वाले श्रीबिन्द के 55 साल के बेटे बरातु बिन्द के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बरातु बिन्द के बेटे गोपाल कुमार ने बताया कि वह ट्यूशन पढ़कर घर पहुंचा। जहां घर वालों ने बताया कि पिता अभी तक बाहर से नहीं आए हैं। इसके बाद खोजबीन के क्रम में पचमुहिया पुल के पास पानी में उनका शव मिला। दरअसल अहले सुबह ही वह शौच के लिए घर से निकले थे। गोपाल ने बताया कि संभवत पैर फिसलने से पंचमुहिया पुल के पास पईन में डूबने से पिता की मौत हो गई। जैसे ही शव मिलने की खबर घरवालों को मिली, परिजन मौके पर पहुंचे जहां शव को देख चीख पुकार मच गई। वहीँ इस मामले में तेल्हाड़ा थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस पचमुहिया पुल के पास गई। जहां से से शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नालंदा में पचमुहिया पुल के पास मिला अधेड़ का शव:पईन में डूबकर हुई मौत, घर नहीं पहुंचे अधेड़ तो खोजबीन में निकला था बेटा
