चौपाल कार्यक्रम में भाजपा विधायक को लोगों ने घेरा:मिथिला राज्य पर दिया था विवादित बयान, सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ से बचाकर निकाला

चौपाल कार्यक्रम में भाजपा विधायक को लोगों ने घेरा:मिथिला राज्य पर दिया था विवादित बयान, सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ से बचाकर निकाला

मधुबनी के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में एक स्थानीय दैनिक अखबार के चुनावी चौपाल कार्यक्रम में भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल को विरोध का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम में विधायक की मौजूदगी में अचानक विवाद शुरू हो गया। नाराज लोगों ने विधायक को घेर लिया। सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों ने हस्तक्षेप कर विधायक को सुरक्षित बाहर निकाला। विवाद की जड़ विधायक बचौल की मिथिला राज्य पर दी गई विवादित टिप्पणी है। इस टिप्पणी से क्षेत्र के लोगों में पहले से नाराजगी थी। चौपाल में जनता और कार्यकर्ताओं के बीच बहस इतनी बढ़ी कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। विधायक बचौल का कहना है कि वे अखबार के आमंत्रण पर कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की उपलब्धियों पर चर्चा हो रही थी। इसी बीच जब जनता की समस्याओं की चर्चा आई तो हमारे युवा कार्यकर्ता पिंटू यादव ने जनता की आवाज उठाई। उनकी बात कुछ लोगों को नागवार गुजरी और विवाद की स्थिति पैदा कर दी गई। साजिश के तहत कराया गया हंगामा विधायक ने आरोप लगाया कि यह पूरा हंगामा एक सुनियोजित साजिश के तहत कराया गया। इसमें 25 से 30 लोगों ने जानबूझकर माहौल बिगाड़ने का काम किया। इस घटना को लेकर रहिका थाना में संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग, जो खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और जिनके परिवार राजनीति में रहे हैं, उन्होंने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि श्वेतालंबर और मनोज झा जैसे लोग बिना किसी मजबूत आधार के भीड़ को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। हरीभूषण ठाकुर बचौल ने स्पष्ट किया कि वे जनता के सच्चे सेवक हैं और डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मेरे जीते-जी कोई भी मेरे क्षेत्र को नर्क नहीं बना सकता। जनता के अधिकार और सम्मान की रक्षा के लिए मैं हर परिस्थिति में खड़ा रहूंगा। जनता की नाराजगी बता रहा विपक्ष घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विपक्ष इसे जनता की स्वाभाविक नाराजगी बता रहा है। भाजपा कार्यकर्ता इसे हमले की कोशिश कह रहे हैं। चुनावी माहौल में यह घटना बिस्फी विधानसभा की राजनीति में अहम मुद्दा बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *