भागलपुर में नदी से जानवर को निकालने गए चरवाहा की डूबने से मौत हो गई। घटना नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के कोसी नदी के उपधारा की है। मृतक की पहचान नगरपारा दक्षिण पंचायत वार्ड नंबर वन के रहने वाले रामजी सिंह (65) के तौर पर हुई है। रामजी सोमवार को अपने पशु को चराने के लिए गया हुआ था, तभी जानवर कोसी के उपधारा में चले गए। जिसे निकालने के दौरान रामजी सिंह डूब गए थे। मंगलवार को उनके शव नदी में मिला। परिजन शव को कोसी नदी से निकाल कर घर ले गए। मृतक की पत्नी कुनिया देवी ने बताया कि सोमवार को भैंस चराने के लिए पति घर से निकला था। लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा, अकेला ही भैंस घर पर आ गया काफी खोजबीन करने के बाद मंगलवार को उनका शव कोसी नदी के उपधारा में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना की जानकारी परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी कुनिया देवी बार-बार बेहोश हो रही थी। गांव की महिलाएं उन्हें संभाल रही थी। बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र नगरपारा दक्षिण पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह पंचायत समिति सदस्य जय प्रकाश सिंह उर्फ सनी सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की।
भागलपुर में नदी में डूबने से चरवाहा की मौत:कोसी नदी से जानवर को निकालने गए थे, गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा
