ओढ़नी डैम के पास कैफेटेरिया का निर्माण हुआ पूरा:3.45 करोड़ रुपये की लागत से किया गया तैयार, थीम पार्क, ओपेन एयर थियेटर की मिलेगी सुविधा

ओढ़नी डैम के पास कैफेटेरिया का निर्माण हुआ पूरा:3.45 करोड़ रुपये की लागत से किया गया तैयार, थीम पार्क, ओपेन एयर थियेटर की मिलेगी सुविधा

बांका के ओढ़नी डैम के पास अब पर्यटकों को विशेष सुविधाएं मिलेगी। पर्यटन विभाग की ओर से यहां एक कैफेटेरिया का निर्माण पूरा कर लिया गया है। वहीं, थीम पार्क और पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण का काम लगातार किया जा रहा है। ओढ़नी डैम मैं कैफेटेरिया का निर्माण कुल 3.45 करोड़ रुपए से कराया गया है। यहां अब तक प्री फैब कैफेटेरिया और स्थल विकास का काम पूरा हो गया है। कैफेटेरिया की लीज की प्रक्रिया भी इसी महीने पूरी हो जाएगी, जिसके बाद यहां जाने वाले पर्यटकों को खानपान की बेहतर सुविधाएं मिलने लगेगी। 7.49 करोड़ रुपये की लागत से थीम पार्क का होगा निर्माण इसके साथ ही यहां 7.49 करोड़ रुपये की लागत से थीम पार्क, थीम पार्क की चहारदिवारी, कनेक्टिंग ब्रिज, ओपेन एयर थियेटर, गजीबो, पार्किंग, फैंसिंग, पार्किंग की चहारदिवारी, मल्टीपर्पस ब्लॉक, नवग्रह चिल्ड्रेन पार्क, फाउन्टेन, पोडियम, पेडस्टल, लैंड स्केपिंग, साइनेज, पाथवे आदि का निर्माण किया जा रहा है। ओढ़नी डैम में वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध ओढ़नी डैम में बिहार पर्यटन की ओर से वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस जगह पर नदी और बांध की सुंदरता एक साथ देखा जा सकता है। ओढ़नी डैम में मोटरबोट, स्पीड बोट और जेट स्कीइंग से लेकर एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स जैसी व्यवस्था शुरू की गई है। पर्यटन की दृष्टि से यह एक बेहतरीन जगह है जहां खाने पीने की चीजों से लेकर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। यह डैम राज्य में एक महत्वपूर्ण टूरिस्ट स्पॉट के रूप में उभरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *