दरभंगा में तीन शराबियों ने सरकारी स्कूल में जमकर हंगामा। नशे में धुत युवकों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। महिला टीचर और छात्राओं के सामने निर्वस्त्र होकर गाली-गलौज भी किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामला कुशेश्वरस्थान प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच औराही निवासी लक्ष्मण तांती, अनिल तांती और अमरजीत सदा शराब के नशे में स्कूल में घुस आए। तीनों ने ईंट-पत्थर बरसाते हुए उत्पात मचाना शुरू कर दिया। कोई भी शिक्षक या छात्र डर से रोकने का साहस नहीं जुटा सके। अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए करीब ढाई घंटे तक हंगामा किया। प्रधानाध्यापक सिद्धार्थ कुमार सिंह की सूचना पर थानाध्यक्ष अंकित चौधरी पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शराबियों को काबू में कर थाना ले गई। केस दर्ज करके जांच में जुटी पुलिस थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि आवेदन पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीनों पर सरकारी कार्य में बाधा, विद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, महिला शिक्षिकाओं से छेड़छाड़, छात्राओं के सामने अभद्र और अश्लील हरकत करने सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
दरभंगा में सरकारी स्कूल में नशेड़ियों का हंगामा:महिला टीचर और छात्राओं के सामने गाली गलौज, तीन को पुलिस ने पकड़ा
