गोपालगंज के सदर प्रखंड के तिरबीरवा गांव में 1.75 करोड़ रुपए की लागत से बनी सड़क सिर्फ एक महीने में ही जर्जर हो गई है। इसके विरोध में आज ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जिस सड़क को बनने में अभी एक महीने ही हुआ है, वह इतनी बुरी तरह टूट गई है कि उस पर चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर कई बार उठाए सवाल प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह सड़क गांव को जोड़ती है और क्षेत्र के कई गांवों के लिए एक जीवनरेखा है। सड़क निर्माण के दौरान ही ग्रामीणों ने गुणवत्ता को लेकर कई बार सवाल उठाए थे। लेकिन उनकी शिकायतों को अनसुना कर दिया गया। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने अब मात्र एक महीने के भीतर ही सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और गिट्टी उखड़ गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार और संबंधित विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। इसके कारण करोड़ों रुपये व्यर्थ हो गए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। साथ ही सड़क पर आवागमन ठप कर देंगे।
1.75 करोड़ से बनी सड़क एक महीने में टूटी:गोपालगंज में ग्रामीणों ने किया विरोध, घटिया निर्माण सामग्री का आरोप
