भास्कर अपडेट्स:महाराष्ट्र के विरार में बिल्डिंग गिरने से मरने वालों का आंकड़ा 14 हुआ, रेस्क्यू ऑपरेशन दूसरे दिन जारी

भास्कर अपडेट्स:महाराष्ट्र के विरार में बिल्डिंग गिरने से मरने वालों का आंकड़ा 14 हुआ, रेस्क्यू ऑपरेशन दूसरे दिन जारी

महाराष्ट्र के वसई-विरार के नारंगी स्थित रमाबाई अपार्टमेंट में बिल्डिंग गिरने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। एनडीआरएफ की दो टीमें लगातार दूसरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। अब तक कुल 17 लोगों को मलबे से निकाल गया है, जिनमें 14 की मौत हो चुकी है। एक घायल है और दो को बचा लिया गया है। रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा मंगलवार-बुधवार रात 12.05 बजे ढहा था। बिल्डिंग में 12 परिवार रहते थे। आज दूसरे दिन मलबा हटाने का काम जारी है। वसई विरार नगर निगम (वीवीएमसी) की तरफ से FIR दर्ज कराने के बाद पुलिस ने एक बिल्डर को गिरफ्तार किया है। देशभर में आज की अन्य बड़ी खबरें पढ़ें.. उत्तराखंड के नैनीताल में बिल्डिंग में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत उत्तराखंड के नैनीताल में बुधवार को एक इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस और दमकल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि आग घर में लगी थी और मलबे से एक शव बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आईजी पुलिस रिद्धिम अग्रवाल ने पुष्टि की कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद दी जाएगी। फिलहाल प्रशासन ने घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 6 मकान जलकर खाक, 8 लोग घायल जम्मू-कश्मीर को किश्तवाड़ जिले में बुधवार रात आग लगने से 6 मकान जलकर खाक हो गए और 8 लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक सभी घायलों को जिला अस्पताल किश्तवाड़ में भर्ती कराया गया। इनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज डोडा रेफर किया गया। जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. युधवीर सिंह ने बताया कि कुल 8 लोग अस्पताल लाए गए थे, जिनमें 4 की स्थिति गंभीर है। किश्तवाड़ की विधायक शगुन परिहार ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि प्रशासन की कोशिश से आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज जारी है। IATA ने पायलट्स की उम्र सीमा 67 साल करने का प्रस्ताव दिया दुनियाभर की एयरलाइंस का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन IATA ने कमर्शियल फ्लाइट्स उड़ाने वाले पायलट्स की अधिकतम उम्र सीमा 65 से बढ़ाकर 67 साल करने का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन को भेजा गया है। IATA का कहना है कि एविएशन इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है, लेकिन पायलट्स की संख्या उस हिसाब से नहीं बढ़ रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *