सावन की चौथी सोमवारी पर बासुकीनाथ धाम जा रहे रविवार की रात एक हादसे में पांच कांवरियों की मौत हुई थी। पांचों कांवड़ियों की मौत के मामले में प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उनके परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि सौंप दी। चेक लेते समय एक मृतक की मां बेटे का नाम सुनकर अचेत होकर जमीन पर गिर गई। इस दौरान वहां मौजूद डीएम नवल किशोर चौधरी ने तत्काल महिला को उठाया और संभाला। डीएम नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में आयोजित कार्यक्रम में मृतकों के आश्रितों को आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली राशि के चेक सौंपे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार पीड़ित परिवारों को 24 घंटे के भीतर मुआवजा प्रदान किया गया है। डीएम ने श्रद्धालुओं से अपील की कि आस्था के साथ यात्रा करें, लेकिन सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। डीएम ने मृतकों के प्रति अपना संवेदना भी व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हम दुखी हैं। उन्होंने आगे कहा कि अन्य योजनाओं से भी फायदा दिलाने का हम लोग परिजनों को कोशिश कर रहे हैं। सुल्तानगंज के विधायक भी मौजूद रहे मुआवजा राशि सौंपे जाने के दौरान डीएम ऑफिस में सुल्तानगंज विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से किसी भी जरूरतमंद की मदद में देरी नहीं होती। सभी मृतकों के परिवारों को सरकार के निर्देश के अनुसार मदद पहुंचाई गई है। उन्होंने भी लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की। हाई टेंशन तार की चपेट में आई थी कांवड़ियों की गाड़ी रविवार रात कांवरियों से भरी डीजे वाहन बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई थी। हादसा सुल्तानगंज से जल भरकर लौटने के दौरान हुआ। वाहन में करंट फैलते ही भगदड़ मच गई। खुद को बचाने के लिए कई लोग वाहन से कूदकर पानी में जा गिरे, लेकिन पांच कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए। मृतकों में शाहकुंड के पुरानी खेरही बाजार निवासी संतोष कुमार (18), मनोज कुमार (24), विक्रम कुमार (23), कसवा खेरही के अंकुश कुमार (18) और रवीश कुमार उर्फ मुन्ना (18) शामिल थे।
पांच कांवड़ियों की मौत के बाद आश्रितों को सौंपा चेक:बेटे की मौत का मुआवजा लेते वक्त गिरी मां, DM ने उठाया; दो दिन पहले हुआ था हादसा
