लखीसराय में सामाजिक सुरक्षा पेंशन कार्यक्रम का आयोजन:1.13 लाख लाभुकों को मिले 12.66 करोड़, सीधे खाते में पहुंची राशि

लखीसराय में सामाजिक सुरक्षा पेंशन कार्यक्रम का आयोजन:1.13 लाख लाभुकों को मिले 12.66 करोड़, सीधे खाते में पहुंची राशि

लखीसराय के मंत्रणा कक्ष सभागार में समाज कल्याण विभाग की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम मिथिलेश कुमार और उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की छह योजनाओं के तहत 1,13,745 लाभुकों को पेंशन मिल रही है। इन लाभुकों के बैंक खातों में 12 करोड़ 66 लाख 29 हजार 100 रुपए की राशि सीधे भेजी गई है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पेंशनधारी कार्यक्रम में शामिल हुए। पेंशन योजना से वंचित न रहे कोई लाभुकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पेंशन राशि बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इस पेंशन से दवा, कपड़े और अन्य जरूरी खर्चे पूरे करने में मदद मिल रही है। डीएम मिथलेश मिश्र ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई पात्र व्यक्ति पेंशन योजना से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को सभी पात्र व्यक्तियों का नाम सूची में जोड़ने और समय पर पेंशन भुगतान का निर्देश दिया। इस पहल से जिले के हजारों बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग लाभुकों को सहारा मिला है। पारदर्शी तरीके से समय पर राशि मिलने से लाभुकों में संतोष का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *