लखीसराय के बाईपास रोड पर बी.एड कॉलेज के समीप सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक और मैजिक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में गोविंदबीघा के कन्हैया कुमार और गुड्डू कुमार तथा कासिमपुर के मैजिक चालक जयजय राम शामिल हैं। घूमने निकले दोनों युवकों की बाइक सामने से आ रही मैजिक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों लोग सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के डॉ. शाहिद वसीम के अनुसार कन्हैया कुमार की स्थिति अधिक चिंताजनक है। गुड्डू कुमार को भी गंभीर चोटें आई हैं। वाहनों को जब्त कर जांच शुरू हादसे की खबर सुनते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाईपास रोड पर तेज रफ्तार और अव्यवस्थित यातायात के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
लखीसराय में बाइक-मैजिक की टक्कर, 3 लोग घायल:2 की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर, वाहनों को जब्त कर जांच शुरू
