बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण व जीवन स्तर सुधार में सेविकाओं-सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी का सम्मान करते हुए सेविकाओं का मानदेय 7,000 रुपए से बढ़ाकर 9,000 रुपए और सहायिकाओं का मानदेय 4,000 रुपए से बढ़ाकर 4,500 रुपए किया गया है। फिलहाल राज्य में 1.15 लाख आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें 1.05 लाख केंद्रों पर सेविका और सहायिका काम कर रही हैं। करीब 2.10 लाख सेविकाओं-सहायिकाओं को इस फैसले का सीधा लाभ मिलेगा। आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं ने अपर्याप्त करार दिया लेकिन बढ़ोतरी की घोषणा के बाद आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं ने इसे अपर्याप्त करार दिया। सीवान में दैनिक भास्कर संवाददाता से बातचीत में कई सेविकाओं ने सरकार के फैसले पर नाराजगी जताई। सेविका रिंकी गुप्ता ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री का धन्यवाद है, लेकिन यह बढ़ोतरी “ऊंट के मुंह में जीरा” के समान है।’ उन्होंने कहा, ‘कहने को हम चार घंटे काम करते हैं लेकिन असल में 12 घंटे भी कम हैं। हमारा मानदेय कम से कम 20-24 हजार रुपए होना चाहिए।’ ‘सरकार गिराने तक का काम करेंगी सेविका-सहायिका’ प्रमिला कुमारी ने तो यहां तक कह दिया कि इस बढ़ोतरी से वे खुश नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि, ‘सेविकाओं से गर्भवती महिला से लेकर मृत्यु तक और दूसरे विभागों के काम भी कराए जाते हैं। अगर सम्मानजनक वृद्धि नहीं हुई तो सेविका-सहायिका सरकार गिराने तक का काम करेंगी।’ 9,000 रुपए में आज परिवार चलाना बेहद मुश्किल अनिता कुमारी ने कहा कि 9,000 रुपए में आज परिवार चलाना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा कि कई बार बिना प्रशिक्षण के उन्हें दूसरे विभाग का कार्य सौंपा जाता है और वे पूरी निष्ठा से करती भी हैं, लेकिन मानदेय बढ़ाने के समय सरकार उनकी मेहनत को नजरअंदाज करती है। नौकरी से निकालने की दी जाती है धमकी उर्मिला कुमारी ने मजदूर से तुलना करते हुए कहा कि आज एक मजदूर को प्रतिदिन 600 रुपए मिल जाते हैं, जबकि सेविका सुबह 7:30 बजे से शाम 5 बजे तक काम करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि काम से इनकार करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। “अन्य विभागों में मानदेय डबल किया जाता है, लेकिन हमें केवल 2,000 रुपये की बढ़ोतरी मिलती है, जो बिल्कुल सही नहीं है।”
‘सरकार गिराने तक का काम करेंगी सेविका-सहायिका’:सीवान में मानदेय बढ़ाने को लेकर नाराज, सेविकाएं बोली- बढ़ोतरी ऊंट के मुंह में जीरा के समान
