नेपाल के काठमांडू में हिंसा के बाद गुरुवार को हालात कंट्रोल में है। इसके बाद भी आर्मी ने एहतियातन राजधानी और उससे सटे इलाकों में तीसरे दिन कर्फ्यू जारी रखा है। इस बीच, देश में अंतरिम सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। आर्मी हेडक्वार्टर में इसे लेकर Gen-Z और अफसरों के बीच दूसरे दौर की बातचीत सुबह 10:30 बजे शुरू हुई। इससे पहले बुधवार शाम को भी पहले दौर की बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला था। सेना ने सभी पार्टी और नेताओं से राय देने को कहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बातचीत में नेपाल के लाइट मैन कहे जाने वाले कुलमान घिसिंग पीएम की रेस में आगे चल रहे हैं। वहीं, सुशीला कार्की के नाम पर फिलहाल सहमति नहीं बन सकी है। अंतिम फैसला होना अभी बाकी है। यहां हिंसा में अब तक 31 मौतें हुई जबकि एक हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। पीएम दावेदारों के बारे में जानिए… नेपाल आंदोलन से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
नेपाल में अंतरिम PM के लिए आर्मी-Gen-Z की बातचीत जारी:कुलमान घिसिंग का नाम आगे, दावा- सुशीला कार्की के नाम पर सहमति नहीं
