बिहार-बंगाल बॉर्डर पर कचना थाना का उद्घाटन:एसपी शिखर चौधरी ने कहा- बेहतर पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण प्राथमिकता

बिहार-बंगाल बॉर्डर पर कचना थाना का उद्घाटन:एसपी शिखर चौधरी ने कहा- बेहतर पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण प्राथमिकता
Share Now

कटिहार के बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित कचना थाना का नवनिर्मित भवन अब जनता की सेवा में समर्पित हो गया है। कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने शनिवार को फीता काटकर थाने का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम नागरिक भी मौजूद रहे। एसपी ने कहा कि सीमावर्ती इलाका होने के कारण कचना थाना की भूमिका बेहद अहम है। नए भवन के साथ थाना क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग, तेज कार्रवाई और अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता दी जाएगी। बॉर्डर क्षेत्र की निगरानी अब और सख्त एसपी चौधरी ने बताया कि कचना थाना बंगाल सीमा से सटा हुआ है, ऐसे में यहां से अक्सर अंतरराज्यीय अपराध, तस्करी और अवैध गतिविधियों की सूचनाएं मिलती रही हैं। अब नई सुविधाओं से लैस थाना और सुदृढ़ पुलिस बल के साथ ऐसे अपराधों पर लगाम कसने में मदद मिलेगी। पुलिस कर्मियों को मिलेगा आधुनिक कार्य वातावरण उन्होंने कहा कि नए भवन में आधुनिक कार्यालय, शौचालय, शयनगृह और कंप्यूटरयुक्त रिकॉर्डिंग सुविधा जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे थाना कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा और वे जनहित में और अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकेंगे। एसपी ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अपराध मुक्त समाज की स्थापना में जनभागीदारी भी जरूरी है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *