अखिलेश बोले- भाजपा पहले इस्तेमाल, फिर बर्बाद करती:हेमामालिनी , डिंपल ने डाला वोट; यूपी से सबसे ज्यादा 111 वोट

अखिलेश बोले- भाजपा पहले इस्तेमाल, फिर बर्बाद करती:हेमामालिनी , डिंपल ने डाला वोट; यूपी से सबसे ज्यादा 111 वोट

15वें उपराष्ट्रपति के लिए मंगलवार को मतदान जारी है। संसद में वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। पीएम मोदी ने सबसे पहला वोट डाला। एनडीए ने 68 साल के सीपी राधाकृष्णन को तो INDIA ने 79 साल के बी सुदर्शन रेड्डी को प्रत्याशी बनाया है। इस चुनाव में कुल 781 सांसद वोट डालेंगे। वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी। इसके बाद परिणाम घोषित होंगे। वोट डालने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- पूरा देश जानता है कि भाजपा इस्तेमाली पार्टी है। पहले इस्तेमाल करो फिर बर्बाद करो। जीत का नंबर हमारे पक्ष में आएगा। लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर कुल 111 वोटर यूपी से हैं। इनमें 80 लोकसभा से, जबकि राज्यसभा से 31 वोटर हैं। लोकसभा की बात करें तो सपा के 37, भाजपा के 33, कांग्रेस के 6, आरएलडी के 2, अपना दल और आजाद समाज पार्टी से 1-1 वोटर हैं। वहीं राज्य सभा के 31 वोटरों में भाजपा के 24, सपा के 4, रालोद के 1, बसपा और निर्दलीय से 1-1 वोटर हैं। लोकसभा और राज्यसभा के 781 सांसद देंगे वोट
उपराष्ट्रपति पद के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वोट देते हैं। हालांकि, इसके लिए व्हिप नहीं जारी हो सकती। सभी सांसद पार्टी लाइन पर वोट करें तो एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन के 422 और विपक्ष के रेड्डी के 319 वोट माने जा रहे हैं। ऐसे में राधाकृष्णन की जीत तय है। हालांकि, गुप्त मतदान में क्रॉस वोटिंग दोनों तरफ से समीकरण बिगाड़ सकती है। वोट देने पहुंचे यूपी के सांसदों ने क्या कहा, पढ़ने के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *