राज्य खाद्य निगम के गोदाम को रातू शिफ्ट करने का हुआ विरोध, मजदूरों ने नहीं उठने दिया अनाज

राज्य खाद्य निगम के गोदाम को रातू शिफ्ट करने का हुआ विरोध, मजदूरों ने नहीं उठने दिया अनाज

झारखंड राज्य खाद्य निगम के कडरू स्थित गोदाम से सोमवार को अनाज का उठाव नहीं हुआ, क्योंकि गोदाम में कार्यरत करीब 300 मजदूरों ने गोदाम शिफ्ट करने के विरोध में काम ठप कर दिया था। सुबह मजदूरों को जैसे ही पता चला कि एसएफसी गोदाम की मरम्मत के नाम पर रातू में बने नए गोदाम में अनाज शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद रातू से ही अनाज का उठाव होगा। इसके बाद सभी मजदूर गोलबंद हो गए और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मजदूरों का हंगामा देखकर गोदाम में उपस्थित एजीएम मौके से वहां से हट गए। इसके बाद मजदूरों ने जोरदार नारेबाजी की। देर शाम तक हंगामा होने के बाद डीएसओ ने आश्वासन दिया इसके बाद मजदूर शांत हुए। अब मंगलवार से सभी मजदूर काम पर लौटेंगे। अगले माह का अनाज कडरू से ही उठेगा एसएफसी गोदाम के बाहर प्रदर्शन करते मजदूर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *