नेपाल में बवाल के चलते काठमांडू जा रहे विमान लखनऊ में उतारे जा रहे हैं। मंगलवार को कुल 4 विमान अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड कराए गए। दिल्ली से काठमांडू जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-1153 दोपहर 2:30 बजे डायवर्ट की गई। विमान में 160 यात्री और छह क्रू मेंबर्स सवार थे। काठमांडू एयरपोर्ट के ऊपर कुछ देर चक्कर लगाने के बाद विमान को लखनऊ की तरफ मोड़ा गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल के समन्वय से विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया। दुबई, मुंबई, बैंकॉक की फ्लाइट भी उतरीं दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाई दुबई की उड़ान FZ-539 को डायवर्ट कर लखनऊ एयरपोर्ट पर दोपहर 3.25 बजे उतारा गया। मुंबई से काठमांडू जा रही इंडिगो की उड़ान 6E-1157 को डायवर्ट कर लखनऊ उतारा गया और फिर इसे दिल्ली भेज दिया गया। बैंकाक के डॉन मुआंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से काठमांडू जा रही थाई लायन एयर की उड़ान TLM- 220 को दोपहर 3.05 बजे लखनऊ में उतारा गया। फिलहाल, मुंबई वाले विमान को छोड़ सभी विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर खड़े हैं। काठमांडू में विमानों का संचालन रुका एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि नेपाल में सोशल मीडिया बैन होने के बाद चल रहे बवाल को लेकर काठमांडू एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन रोक दिया गया है। इसी वजह से काठमांडू जाने वाले विमानों को दूसरे हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया जा रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन और इंडिगो स्टाफ ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। एयरलाइन ने यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं देने का आश्वासन दिया है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, काठमांडू एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य होने के बाद विमानों को आगे भेजा जाएगा। —————————- ये खबर भी पढ़िए… लखनऊ एयरपोर्ट से मलेशिया भाग रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार:फर्जी भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवा रखा था लखनऊ एयरपोर्ट से मलेशिया भाग रहा एक बांग्लादेशी गिरफ्तार हुआ है। उसके पास भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड मिला है। भारतीय दस्तावेजों के आधार पर उसने फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया था। इमिग्रेशन जांच के दौरान अधिकारियों को उसके दस्तावेज संदिग्ध लगे। (पूरी खबर पढ़िए)
नेपाल जाने वाली 4 फ्लाइट की लखनऊ में लैंडिंग:दिल्ली, दुबई और बैंकॉक से काठमांडू जा रहे थे विमान, अमौसी एयरपोर्ट पर उतरे
