लखनऊ में नवाब के वंशज, राजा महमूदाबाद और LDA आमने-सामने:रिफा-ए-आम क्लब पर जताया अपना-अपना हक, बोले- जमीन लेकर रहेंगे

लखनऊ में नवाब के वंशज, राजा महमूदाबाद और LDA आमने-सामने:रिफा-ए-आम क्लब पर जताया अपना-अपना हक, बोले- जमीन लेकर रहेंगे

लखनऊ के वजीरगंज स्थित ऐतिहासिक रिफा-ए-आम क्लब के मालिकाना हक को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। नवाब के वंशज और राजा महमूदाबाद ने जहां क्लब की जमीन पर अपना दावा ठोका है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) इसे नजूल संपत्ति बताते हुए अपने अधिकार क्षेत्र में मान रहा है। इस बीच मंगलवार को LDA ने क्लब परिसर से अवैध कब्जों को हटाया। LDA अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया- क्लब परिसर में अवैध रूप से रह रहे करीब 10 परिवारों को विस्थापन नीति के तहत बसंतकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास आवंटित करते हुए उन्हें उनके गृहस्थी सामान के साथ शिफ्ट कराया गया है। साथ ही 22 अवैध दुकानें, वर्कशॉप और झुग्गियों को तोड़ा गया। पहले कार्रवाई की 3 तस्वीरें देखिए… कार्रवाई के दौरान तगड़ा विरोध अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने विरोध करते हुए कार्रवाई रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान शांतिपूर्वक पूरा किया गया। मौके पर नजूल अधिकारी प्रभाकर सिंह, उप सचिव माधवेश कुमार, जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता मनोज सागर और तहसीलदार हेमचंद्र तिवारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। अब पढ़िए तीनों दावेदारों का पक्ष… LDA का दावा- क्लब नजूल संपत्ति है LDA सचिव विवेक श्रीवास्तव ने दावा किया रिफा-ए-आम क्लब 1886 में 99 साल की लीज पर आवंटित किया गया था। लीज 1985 में समाप्त होने के बाद इसे LDA को हस्तांतरित कर दिया गया। उनके मुताबिक, यह जमीन राज्य सरकार की नजूल संपत्ति है और इस पर LDA का वैध अधिकार है। LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया- क्लब परिसर में मैरिज हॉल, कैफेटेरिया और स्पोर्ट्स जोन जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए सिविल वर्क, हॉर्टीकल्चर, लाइटिंग और पाथ-वे जैसे कार्य जल्द शुरू होंगे। परिसर की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी शुरू करा दिया गया है। नवाबों का दावा-जमीन हमारी इस पूरी कार्रवाई के बीच क्लब की जमीन पर नवाब के वंशज और राजा महमूदाबाद द्वारा मालिकाना दावा किए जाने से विवाद और बढ़ गया है। दोनों का कहना है कि क्लब की भूमि उनके पूर्वजों की है। जमीन लेकर रहेंगे। हालांकि, LDA इस दावे को खारिज करते हुए इसे सरकारी संपत्ति बताकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कब्जा मुक्त करवा रहा है। अवध के तीसरे नवाब की वंशज नफीश जहां के वकील अभिनव नाथ त्रिपाठी ने बताया- LDA ने यह कार्रवाई अवैध तरीके से की है। इस जमीन पर कई दावे हैं। मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। ……………………………… संबंधित खबरें पढ़िए लखनऊ में बुलडोजर ने घर गिराया तो रोने लगा आयान: रिफा-ए-आम क्लब में चले 7 बुलडोजर; इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात लखनऊ के ऐतिहासिक रिफा-ए-आम क्लब को अतिक्रमण से मुक्त कराने की दिशा में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। भारी पुलिस बल और कई बुलडोजर के साथ एलडीए की टीम पहुंच गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *