दरभंगा में श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देश पर जिले में दिव्यांगों के लिए रोजगार और व्यवसायिक मार्गदर्शन को लेकर एक विशेष नियोजन शिविर और मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आगामी 09 सितंबर को सुबह 11 बजे से विश्वविद्यालय सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र, नरगौना पैलेस, दरभंगा में संपन्न होगा। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षित और रोजगार की तलाश कर रहे दिव्यांग युवाओं को उचित अवसर और दिशा प्रदान करना है। कार्यक्रम में न केवल रोजगार के अवसरों की जानकारी दी जाएगी, बल्कि विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण, स्व-रोजगार योजनाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। पाठ्य सामग्री और पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएगी कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी होगी कि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे दिव्यांग युवाओं को उनकी मांग के अनुरूप पाठ्य सामग्री और पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे अपनी तैयारी को बेहतर ढंग से जारी रख सकें। अधिकारियों ने जिले के अधिक से अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लें। उनका मानना है कि ऐसे आयोजन से दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगे।
दरभंगा में दिव्यांगों को रोजगार की मिलेगी जानकारी:मार्गदर्शन को लेकर लगेगा विशेष नियोजन शिविर, बेरोजगारों के लिए अवसर
