बिहार का पहला मॉडर्न श्मशान घाट पटना के बांस घाट में बन रहा है। पटना स्मार्ट सिटी और बुडको द्वारा 89.40 करोड़ रुपए की लागत से इस श्मशान घाट का निर्माण किया जा रहा है। इसका संचालन ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु करेंगे। इसके लिए कोयंबटूर से टीम विजिट करने भी आई थी। परिसर को विजिट करने के बाद उन्हें आकर्षक लगा। वहीं, अब श्मशान घाट में दो द्वार भी बनाए जाएंगे, जिसमें से एक मोक्ष और दूसरा बैकुंठ द्वार होगा। 46.58 फीट ऊंचा होगा मोक्ष द्वार श्मशान घाट के मुख्य द्वार का डिजाइन तैयार कर लिया गया है। दोनों द्वार में कांसे से बना ओम चिन्ह भी स्थापित किया जाएगा। मोक्ष द्वार को धौलपुर पत्थर से तैयार किया जाएगा। यह द्वार करीब 46.58 फीट ऊंचा रहेगा। इसके अलावा पूजा के लिए शिवा स्टेच्यू भी लगाया जाएगा। यहां चार इलेक्ट्रिक क्रीमेसन ओवन इंस्टॉल कर दिया गया है। परिसर में अस्थियों को विसर्जित करने व स्नान करने के लिए दो तालाब तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें फाउंटेन लगेगी। 4.5 एकड़ में फैला है श्मशान घाट बता दें कि यह श्मशान घाट 4.5 एकड़ में फैला है, जो पिछले श्मशान घाट से तीन गुना बड़ा है, जो केवल 1.24 एकड़ में फैला था। इसमें दो वेटिंग हॉल, दो प्रार्थना कक्ष, दो पूजा कक्ष, एक प्रशासनिक कार्यालय, एक कैंटीन, एक मंदिर और स्टाफ क्वार्टर होंगे। अन्य सुविधाओं में छह ब्लॉक शौचालय, दो चेंजिंग रूम, 40 वर्ग मीटर का सब-स्टेशन, एक शवगृह, पार्किंग स्थल, आंतरिक सड़कें और एक सार्वजनिक घोषणा प्रणाली शामिल हैं।
पटना में बिहार का पहला मॉडर्न श्मशान घाट:मोक्ष और बैकुंठ द्वार का धौलपुर पत्थर से बनेगा गेट, 46.58 फीट ऊंचा होगा
