नि:शुल्क शिविर में तीर्थयात्रियों को मिल रहा नींबू पानी-ग्लूकोज:प्राथमिक चिकित्सा और व्हीलचेयर की भी सुविधा, 15 दिन तक दी जाएगी सेवा

नि:शुल्क शिविर में तीर्थयात्रियों को मिल रहा नींबू पानी-ग्लूकोज:प्राथमिक चिकित्सा और व्हीलचेयर की भी सुविधा, 15 दिन तक दी जाएगी सेवा

गया में पितृ पक्ष मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए विभिन्न संस्थाएं आगे आई हैं। सीता कुंड में इनर व्हील क्लब सनराइज और जीडी पब्लिक स्कूल ने निःशुल्क सेवा शिविर की शुरुआत की है। पूर्व मंत्री अवधेश सिंह और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर अभय नारायण ने शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में हम पार्टी के वरिष्ठ नेता रोमित कुमार और शशि शेखर विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर में तीर्थयात्रियों को नींबू पानी, ग्लूकोज, फल, बिस्किट, प्राथमिक चिकित्सा और व्हीलचेयर की सुविधा मिलेगी। डॉक्टर की ओर से निःशुल्क दवाएं भी दी जाएंगी। ये सभी सुविधाएं अगले 15 दिनों तक उपलब्ध रहेंगी। जीडी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य स्नेहा शाही ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से यह सेवा शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न स्थानों पर पिंडदान के लिए जाना पड़ता है। इस दौरान उन्हें होने वाली परेशानियों को देखते हुए यह शिविर लगाया जाता है। पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 के दौरान तीर्थयात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। पिछले वर्ष भी इसी तरह की सेवाएं प्रदान की गई थीं। पिंडदानियों के लिए 15 दिवसीय नि:शुल्क पनशाला का आयोजन वहीं, दूसरी तरफ गया शहर के बाइपास दांडी बाग हनुमान मंदिर के पास पितृ पक्ष मेला के दौरान पिंडदानियों के लिए 15 दिवसीय नि:शुल्क पनशाला का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय जनता दल शिल्प कला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव और गया जिला प्रजापति समाज के युवाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने इस पनशाला की व्यवस्था की है। आरजेडी बेलागंज के पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने फीता काटकर पनशाला का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में आरजेडी शिल्प कला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पंडित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विश्वनाथ यादव ने धर्मेन्द्र कुमार के सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि धर्मेन्द्र कुमार कोरोना काल में गरीबों की मदद और राशन वितरण में सक्रिय रहे हैं। कार्यक्रम में प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार अजय, सुमन कुमार, अटल प्रजापति, विनोद कुमार जया, विपिन पंडित, बालवीर कुमार, पिंट कुमार और सतेन्द्र प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *