शेखपुरा के करंडे थाना क्षेत्र के बेलछी गांव में एक बंद घर से चोरों ने लगभग 3 लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली। चोरी का कुछ सामान गांव के मिडिल स्कूल के एक पुराने कमरे से बरामद किया गया। ग्रामीणों ने घटना में शामिल 2 चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना की सूचना मिलने पर लखीसराय से गृहस्वामिनी नीतू देवी घर पहुंचीं। उन्होंने घर में सामान बिखरा हुआ पाया। चोर सोने-चांदी के जेवरात, चावल, सरसों, कपड़े और बर्तन ले गए थे। अलमारी और बक्से टूटे हुए थे। पुलिस टीम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण थाना अध्यक्ष विनय कुमार, पुलिस सब इंस्पेक्टर ललित कुमार और पूनम कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गृहस्वामी चिंटू सिंह के भाई गोपाल कुमार ने बताया कि उसका भाई दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। भाभी लखीसराय में किराए के मकान में रहकर बच्चों को पढ़ाती है। घर की छत पर चढ़कर की चोरी चोरों ने बंद घर की छत पर चढ़कर चोरी की। स्कूल के कमरे से पुराने कपड़े, चांदी की पायल और कुछ बैग बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों में हरदेव रविदास का बेटा संतोष कुमार उर्फ बेलदारा और माको महतो का बेटा राजा महतो शामिल है। थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि FIR दर्ज कर दोनों चोरों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
शेखपुरा में बंद घर से 3 लाख की चोरी:स्कूल के कमरे से मिला चोरी का सामान, 2 आरोपी गिरफ्तार
