लखनऊ के शहीद पथ पर शनिवार रात एक ऑडी कार में आग लग गई। पलासियो मॉल के सामने चलती कार में आग से अफरातफरी मच गई। कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचायी। मॉल के पास ही सड़क पर कार धूं-धूं कर जलने लगी। सड़क पर कार से उठने वाली तेज लपटों से आवागमन ठप हो गया। लंबा जाम लग गया। घटना शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है। ऑडी में लगी आग की सूचना फायर ब्रिगेड स्टेशन को दी गई। हालांकि, जाम की वजह से रेस्क्यू टीम को आने में देरी हुई। फायर ब्रिगेड की टीम जब पहुंची तो कार में लगी आग पर किसी तरह काबू पाया। उधर, आग की वजह से शहीद पथ पर ट्रैफिक एक घंटे तक जाम रही। जाम में फंसे लोग काफी परेशान हुए। एक एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। ऑडी कार में आग किस वजह से लगी, उसमें कितने लोग सवार थे, अभी तक स्पष्ट नहीं है। सड़क पर आग का गोला बनी ऑडी कॉर Audi SE मॉडल बतायी जा रही है। इसकी कीमत 45 से 50 अनुमानित है। 3 तस्वीरें देखिए… कानपुर में रजिस्टर्ड है ऑडी कार गोमती नगर के फायर स्टेशन प्रभारी ने बताया कि कार का नम्बर ( यूपी 78 डीई 4901) है। दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। क्रेन की मदद से कार को नीचे उतार कर यातायात सामान्य करवाया गया है। कार में आग कैसे लगी और कितने लोग थे इसकी जांच की जा रही है? …………………………….. यह खबर भी पढ़ें पहले प्रोजेक्ट मैनेजर, फिर बना फर्जी IAS: पूर्व मुख्य सचिव से थी मेल-मुलाकात; काफिले की 6 गाड़ियां किराये पर ली थी फर्जी IAS सौरभ त्रिपाठी ने 3 बार सिविल सेवा परीक्षा दी थी। परीक्षा पास न होने पर उसने लखनऊ में ABM नॉलेजवेयर लिमिटेड कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर काम शुरू कर दिया। उसके बाद उसने IAS अफसरों से नजदीकियां बनाकर ठगी शुरू की। यहां पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ में चलती ऑडी कार में आग लगी, VIDEO:50 लाख कीमत, चलती कार से कूदे सवार; जाम में फंसी एंबुलेंस
