मेरठ में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने एक 24 वर्षीय युवक को चाकू से गोद डाला। युवक सेल्समैन था। इसका वीडियो सामने आया है। शनिवार रात करीब 10 बजे, गंग नहर के पास विसर्जन जुलूस पहुंचने के बाद 10-12 की संख्या में हमलावर जुलूस में घुसे। फायरिंग की तो जुलूस में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच उन लोगों ने युवक को पकड़ लिया। चाकू के ताबड़तोड़ वार के बाद खून से लथपथ युवक गिर पड़ा। हमलावर उसे छोड़ फरार हो गए। खून से सने युवक को दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना शनिवार देर रात की सरधना क्षेत्र की है। पुलिस ने परिजन की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। दो युवकों को अरेस्ट भी किया गया है। जुलूस में दो पुलिसवाले भी थे। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। एक वजह सामने आ रही है कि युवक का झगड़ा जिम में कुछ युवकों से हुआ था, उन लोगों ने हमला कर मार डाला होगा। दूसरा मामला, जुलूस में घुसकर कुछ युवकों ने मारपीट की थी जिसे उसने भगाया था। तस्वीरें देखिए… अब पढ़िए पूरा मामला बॉबी के दोस्त अमन ने निकाली थी विसर्जन यात्रा सरधना मोहल्ला तकियाकैत का रहने वाला बॉबी गौतम (24) कपड़े के शोरूम पर सेल्समैन था। उसकी मोहल्ले के ही अमन गुप्ता से दोस्ती थी। शनिवार को अमन गुप्ता ने गणेश विसर्जन यात्रा निकाली थी, जो रामलीला मैदान से गंग नहर की ओर जा रही थी। अमन ने बताया कि जुलूस अभी कुछ दूरी ही तय की थी कि शराब के नशे में कुछ लोग उसमें शामिल हो गए। नशे में धुत युवकों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। कमेटी के लोगों ने बताया कि बॉबी ने उनको भगाना चाहा तो वह विफर पड़े। कहासुनी के बाद वे लोग बॉबी से मारपीट करने लगे। मारपीट कर रहे युवकों को उस समय तो लोगों ने भगा दिया लेकिन वह धमकी देकर गए। कमेटी के सदस्य बताते हैं कि यात्रा 3 किमी चलकर रात करीब 10 बजे नहर के पास पहुंची, तो वही लड़के फिर से वहां आ गए। इस बार उनकी संख्या 10-12 थी। नहर के पास से उन युवकों का गांव बेगमाबाद करीब 1 किलोमीटर दूर था। जुलूस के पास आते ही फायरिंग शुरू कर दी। इससे भगदड़ मच गई। जुलूस में शामिल लोगों ने बताया कि गोली चलने की आवाज से सब लोग डर के मारे जंगलों की ओर भागे। उधर, मौके का फायदा उठाकर उन लोगों ने बॉबी को पकड़ लिया। बॉबी को पकड़कर उस पर चाकू से वार किया। चाकू से कई बार हमला किए जाने से वह गंभीर हो गया। खून से लथपथ बॉबी गौतम को छोड़कर वे फरार हो गए। युवकों के जाने के बाद लोग पहुंचे तो बॉबी बेहोशी की हालत में खून से सना पड़ा हुआ है। लोगों ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने किया हंगामा परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि दिन में बॉबी का झगड़ा हुआ था, जिसे पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। दिन में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। लेकिन रात में उन्हीं लोगों ने मेरे बेटे को मार डाला। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि बेगमाबाद गांव के रहने वाले शेखर से आपसी विवाद हुआ था। शेखर पुत्र वीरेंद्र और अभिषेक पुत्र कल्लू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। ——————————— ये खबर भी पढ़ें… यूपी में 2 लाख शिक्षकों की नौकरी खतरे में:जब भर्ती हुए तब TET नहीं, अब पास करना अनिवार्य; बोले- पढ़ाएं या खुद पढ़ें 1992 में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक अब्दुल मजीद की मौत हो गई। उनके बेटे अब्दुल राशिद को मृतक आश्रित पर नौकरी मिली। 20 साल के अब्दुल 12वीं पास थे। उस वक्त शिक्षक बनने के लिए 12वीं पास ही न्यूनतम अर्हता थी। पढ़ें पूरी खबर…
गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान युवक की हत्या:मेरठ में हमलावर आए, चाकूओं से गोदा; लोग VIDEO बनाते रहे
