विधानसभा थाना क्षेत्र में होटवासी में स्थित एक जमीन को लेकर दो पक्षों में शनिवार को जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि स्थिति हाथापाई पर बन आई। दोनों पक्षों की ओर से काफी संख्या में लोग जुट गए। काफी देर तक विवाद चला। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की एक एसयूवी में आग लगा दी। देखते ही देखते एसयूवी जल गया। घटना की सूचना पर विधानसभा थाना प्रभारी गणेश यादव भी वहां पहुंच गए। मामला को शांत कराया गया। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष की ओर से निर्मला देवी ने सत्यम श्रीवास्तव व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरी पक्ष की ओर से सत्यम श्रीवास्तव ने निर्मला देवी व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें उनके वाहन में आग लगाने का भी आरोप है। दोनों पक्ष का कहना है कि उक्त जमीन उनकी है। दोनों ने एक दूसरे पर जबरन कब्जा का आरोप लगाया है। फिलहाल विधानसभा थाना की पुलिस ने उक्त जमीन पर कोई भी कार्य करने पर रोक लगा दी है।
होटवासी में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक पक्ष ने एसयूवी में लगाई आग
