बिहार से पशुओं को ला रहे व्यापारियों से वसूली का केस ईडी के पास पहुंचा

बिहार से पशुओं को ला रहे व्यापारियों से वसूली का केस ईडी के पास पहुंचा

झारखंड राज्य पशु विक्रेता संघ ने ईडी को लिखित आवेदन में शिकायत की है कि दुधारू पशुओं को लाने के दौरान एक से डेढ़ लाख रुपए की वसूली की जा रही है। ईडी को दी गई शिकायत में बताया गया है कि बिहार के विभिन्न पशु हाट से दुधारू पशुओं की खरीदारी की जाती है। जिसे एनएच से होते हुए झारखंड लाया जाता है। लेकिन इन दिनों पशुओं को लाने के दौरान रास्ते में अनावश्यक रूप से पुलिस और असामाजिक तत्वों द्वारा पशु व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। पशु व्यापारियों का वाहन जबरन रोका जाता है। इसके बाद झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। थाना की पुलिस भी ऐसे माफियाओं का सहयोग करती है। केस से बचने के लिए पशु व्यापारियों पर एक से डेढ़ लाख रुपए देने का दबाव बनाया जाता है। पैसा नहीं देने पर व्यापारियों को पशु तस्करी सहित विभिन्न केस में जेल भेज दिया जा रहा है। पशुओं को भी खुले में छोड़ दिया जाता है या गौशाला में बिना खाना-पानी के रखा जाता है। संघ ने ईडी से पूरे मामले में कोलकाता, यूपी-बिहार आैर झारखंड के करीब छह पशु तस्करों के शामिल होने की सूचना दी है। असामाजिक तत्व जबरन वाहन रोक कर रहे उगाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *