चित्रकूट आये लाखों श्रद्धालुओं को संतों ने दिलाया पौधरोपण का संकल्प

अब नई सरकार को जीएसटी, महंगाई जैसे मुद्दों का करना होगा सामना
Share Now

चित्रकूट, 24 जुलाई । हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट पहुंच कर देव गंगा मंदाकिनी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद मनोकामनाओं के पूरक भगवान श्री कामतानाथ सरकार के दर्शन पूजन किया। वहीं भगवान श्री कामतानाथ जी के दर्शन के लिए आए मध्य प्रदेश गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की कार्यकारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि और कामदगिरि पीठ चित्रकूट के पीठाधीश्वर जगदगुरू स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज ने देश भर से आए लाखो श्रद्धालुओ को हरियाली अमावस्या पर पर्यावरण संरक्षण के लिए एक एक पेड़ लगाने का आह्वान किया।

आपको बता दे कि चित्रकूट में श्रावण मास की हरियाली अमावस्या का विशेष महत्व है। देश भर से लाखों श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच कर मंदाकिनी गंगा में स्नान कर देश की सुख समृद्धि की कामना को लेकर भगवान श्री कामतानाथ सरकार के दर्शन और पूजन करते हैं। कामदगिरि पीठ चित्रकूट के पीठाधीश्वर जगदगुरू स्वामी रामस्वरूपाचार्य जी महाराज ने कहा कि अमावस्या पर चित्रकूट आकर देव गंगा मंदाकिनी ने आस्था की डुबकी लगाने और भगवान श्री कामतानाथ जी के दर्शन करने से जीवन में खुशहाली आती है। जीवन में व्याप्त समस्या रूपी अंधकार दूर होने के साथ साथ जीवन में खुशहाली का प्रकाश फैलता है।

वहीं मध्यप्रदेश गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड की कार्यकारी परिषद के पूर्व अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने कहा कि अनादि काल से चित्रकूट का विशेष महत्व रहा है।हरियाली अमावस्या पर देश भर से आए लाखो श्रद्धालुओ को एक एक पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया गया है। पेड़ लगाने से ही देश में हरियाली और खुशहाली आएगी।इसके अलावा दिगम्बर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवन दास महाराज एवं कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास महाराज ने बताया कि चित्रकूट ब्रह्मा,विष्णु और महेश त्रिदेवों की लीला भूमि है। इस पावन धरा के दर्शन मात्र से लोगों का कल्याण हो जाता है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *