बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया जहां, प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की ग्रामीणों ने शादी करा दी। दोनों की लव स्टोरी इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी। पूरा मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के रामपुर विश्वनाथ का है। इंस्टाग्राम पर हुई मुलाकात मामला 23 वर्षीय मोनू कुमार और 19 वर्षीय सोनी कुमारी का है। लोगों ने बताया कि दोनों की मुलाकात एक साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। चैटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए। इसी बीच दोनों ने मिलने का प्लान बनाया। जब मोनू अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा, तो ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिल गई। ग्रामीणों ने कराई शादी ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर जैतपुर पुलिस को सौंप दिया। दोनों अलग-अलग समाज से थे, लेकिन बालिग थे। पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की। दोनों परिवारों ने शादी के लिए सहमति दे दी। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों की शादी संपन्न हुई। शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा अपने घर चला गया। इस अवसर पर दोनों पक्षों के परिजन मौजूद रहे।
प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की ग्रामीणों ने कराई शादी:माता पिता ने दी मंजूरी, इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात; मुजफ्फरपुर का है मामला
