गुमला जिले में एक हत्या का मामला सामने आया है। टोटो थाना क्षेत्र के बसुवा बरहा टोली के डरहा पतरा टोली में बुधवार को एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान बसुआ फटकपुर निवासी चम्पा उरांव (22) के रूप में हुई है। कर्मा त्योहार के दौरान डाली काटने गए ग्रामीणों को शव दिखाई दिया। स्थानीय निवासी मनवर अंसारी ने पुलिस को सूचना दी। एसआई गफार अंसारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया में तौलिए से गला घोंटकर हत्या किया जाना प्रतीत होता है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। मृतक का मोबाइल फोन भी गायब है। परिजनों के अनुसार, चम्पा उरांव हिमाचल प्रदेश में काम करता था। उसके परिवार में पत्नी और एक बच्चा है, जो अभी भी हिमाचल में हैं। उसका ससुराल फोरी में है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
गुमला के पतरा जंगल में मिला युवक का शव:तौलिए से गला घोंटकर हत्या करने की आशंका, मोबाइल फोन भी गायब मिला
