लातेहार में पुलिस ने जेजेएमपी के एक उग्रवादी गणेश गंझू को गिरफ्तार किया है। वह केईसी इंटरनेशनल कंपनी के मजदूरों से मारपीट और आगजनी घटना में शामिल रहा है। बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी ने बताया कि एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गोलीटांड़ में कुछ उग्रवादी बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और छापेमारी दल गठित किया। सर्च अभियान के दौरान गोलीटांड़ के पास से गणेश गंझू को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि 2 अगस्त को भाट चतरा में केईसी इंटरनेशनल कंपनी के मजदूरों से मारपीट की थी। साथ ही गोलीटांड़ में दो हाइवा में आग लगाने और फायरिंग में भी शामिल था। गणेश गंझू का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। वह पहले माओवादी, टीपीसी और जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य रह चुका है। विभिन्न थानों में उस पर नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
लातेहार में JJMP का एक उग्रवादी गिरफ्तार:मजदूरों से मारपीट और आगजनी मामले में पकड़ा गया, माओवादी भी रह चुका है आरोपी
